ICC WWC 2022: सेमीफाइनल की रेस से बाहर हुई टीम इंडिया, अफ्रीका ने 3 विकेट से दी मात

आईसीसी महिला विश्व कप 2022 में आज भारतीय टीम का मुकाबला साउथ अफ्रीका की टीम से हुआ। भारतीय टीम के लिए यह मैच सेमीफाइनल के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है

Janbhawana Times
Janbhawana Times

आईसीसी महिला विश्व कप 2022 में आज भारतीय टीम का मुकाबला साउथ अफ्रीका की टीम से हुआ। भारतीय टीम के लिए यह मैच सेमीफाइनल के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, लेकिन 3 विकेट से मिली हार ने भारत को सेमीफाइनल की रेस से बाहर कर दिया। इस हार के साथ ही टीम इंडिया का इस टूर्नामेंट में सफर भी समाप्त हो गया है।

इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 274 रन बनाए और जीत के लिए अफ्रीका के सामने 275 रनों का लक्ष्य रखा। भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 71 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान मिताली राज 68 और शैफाली वर्मा ने 53 रनों की पारी खेली। साउथ अफ्रीका की तरफ से शबनिम इस्माइल और मसाबता क्लास ने 2-2 विकेट मिले, जबकि एक-एक विकेट आयाबोंगा खासा और सी ट्रियोन को मिले।

इसके बाद 274 रनों के लक्ष्य को साउथ अफ्रीका ने मैच आखिरी गेंद पर हासिल करके जीत दर्ज की। साउथ अफ्रीका की तरफ से ब्ललेबाजी करते हुए लौरा वोल्वार्ड्टो ने सबसे ज्यादा 80 रनों की पारी खेली। इके अलावा मिग्नॉन डू प्रीजो ने नाबाद 52 रनों की पारी खेली। तो वही भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए राजेश्वरी और हरमनप्रीत ने 2-2 विकेट हासिल किए। अब इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बाद वेस्टइंडीज ने जगह बना ली है।

calender
27 March 2022, 03:57 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो