अपनी शादी में अक्षर पटेल ने बीवी संग डांस फ्लोर पर मचाई धूम, वीडियो हुआ वायरल

भारतीय टीम के आलराउंडर अक्षर पटेल अपनी मंगेतर महा पटेल के साथ शादी कर ली हैं। अक्षय ने अपनी शादी के लिए ही न्यूजीलैंड के खिलाड़ वनडे सीरीज से ब्रेक लिया था और अब वह तीन मैचों की टी20 सीरीज का भी हिस्सा नहीं है।

भारतीय टीम के आलराउंडर अक्षर पटेल अपनी मंगेतर महा पटेल के साथ शादी कर ली हैं। अक्षय ने अपनी शादी के लिए ही न्यूजीलैंड के खिलाड़ वनडे सीरीज से ब्रेक लिया था और अब वह तीन मैचों की टी20 सीरीज का भी हिस्सा नहीं है।

 

बता दें कि इस शादी में भारी भीड़ जमा हो गई थी और जैसे ही अक्षर शादी के मंडप में पहुंचे, जोरदार तालियों के साथ अक्षर का स्वागत किया गया। बताते चलें कि अक्षर पटेल ने मेहा पटेल से 20 जनवरी 2022 को सगाई की थी। मेहा और अक्षर पिछले काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अक्षर और मेहा ने सोशल मीडिया पर साथ में अपनी कई तस्वीरें भी पोस्ट करके अपने रिश्ते को पब्लिक किया था।

बता दें कि शादी की फंक्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इसमें एक खास वीडियो अक्षर के डांस का काफी शेयर किया जा रहा है। शादी के फंक्शन के दौरान अक्षय ने मेहा के साथ स्टेज पर डांस किया, लेकिन उसमें सबसे खास बात यह रही कि डांस फ्लोर पर भी अक्षर क्रिकेट को नहीं छोड़ पाए। बता दें कि अक्षर ने मेहा के साथ 'तेरे दिल से न खेलूंगा' गाने पर डांस किया।

 

गाने में जैसे ही ये लाइंस आईं 'तेरे दिल से न खेलूंगा' अक्षर ने बैटिंग और कैच लेने के मूव्स को अपने डांस में शामिल कर लिया। अक्षर ने पहले छक्के लगाने का मूव दिखाया और फिर कैच लेने का। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बताते चलें कि अक्षर पटेल ने पिछले कुछ महीनों में भारतीय टीम को रवींद्र जडेजा की कमी नहीं खेलने दी है। अक्षर ने बैट और बॉल दोनों से काफी बढ़िया प्रदर्शन किया है।

calender
27 January 2023, 03:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो