एशिया कप 2022 में आज भारत का आखिरी मुकाबला अफगानिस्तान के साथ खेला जाएगा। बता दे, भारत के लिए यह मैच महज एक औपचारिकता होगा। क्योंकि टीम इंडिया एशिया कप 2022 से पहले ही बाहर हो चुके है। सुपर-4 के मुकाबलों में भारत को अपने शुरुआत के दोनों मैच में हार का सामना करना पड़ा था। जिससे टीम इंडिया की फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गई है। भारत को एक उम्मीद अफगानिस्तान की जीत से थी लेकिन बुधवार को अफगानिस्तान को पाक हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
वहीं आज भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ मैच जीतकर एशिया कप 2022 से अलविदा कहना चाहेगी। इस मैच से पहले उम्मीद लगाई जा रही है कि कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते है। लगातार फ्लॉप हो रहे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के बारे में सबको लगता है कि उनको टीम से बाहर करना चाहिए लेकिन इस मैच में भी राहुल-रोहित की जोड़ी भारत की पारी की शुरुआत करती दिखेगी।
वहीं इस मैच के लिए मिडिल ऑर्डर में बदलाव हो सकता है। इस मैच में ऋषभ पंत को बाहर करके दिनेश कार्तिक को टीम में लाया जा सकता है। एशिया कप में ऋषभ पंत बुरी तरह से फ्लॉप रहे है। इसके अलावा हार्दिक पांड्या और दीपक हुड्डा की जगह पक्की है। तेज गेंदबाजी में कोई बदलाव देखने को नही मिलेगा। स्पिन गेंदबाजी में बदलाव हो सकता है। रवि बिश्नोई को एक बार फिर से टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। इस मैच के बाद एशिया कप 2022 में भारत का अभियान समाप्त हो जाएगा।
और पढ़ें.......
लंबे समय के लिए टीम से बाहर हुआ यह खतरनाक खिलाड़ी भारत की मुश्किलें बढ़ी First Updated : Thursday, 08 September 2022