IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर पलट दिए इतिहास के पन्ने, वनडे क्रिकेट में कर दिया यह बड़ा कारनामा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विशाखापट्टनम के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए- वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय टीम को 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर एक बार फिर इतिहास रच दिया है

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विशाखापट्टनम के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए- वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय टीम को 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर एक बार फिर इतिहास रच दिया है। इस एकतरफा मुकाबले में शानदार जीत हासिल करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम इकलौती ऐसी टीम बन गई है, जिसने वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम को 2 बार 10 विकेट से करारी शिकस्त दी है।

बता दें कि मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी भारतीय टीम मात्र 26 ओवर में ही महज 117 रन बना कर ढेर हो गई। वहीं फिर इसके बाद 118 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड की तूफानी और आतिशी पारी के दम पर मात्र 11 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया।

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम को विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे मुकाबले में 10 विकेट की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय टीम का टॉप आर्डर पूरी तरह से फ्लॉप नजर आया। भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली के 31 रन के स्कोर के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहा।

बता दें कि भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 26 ओवर में महज 117 रन पर पूरी भारतीय टीम ढेर हो गई और वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इसके जवाब में मिशेल मार्श और ट्रेविस हेड की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 11 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए शानदार एकतरफा जीत हासिल कर इतिहास रच दिया।

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम वनडे क्रिकेट के इतिहास में एक ऐसी टीम बन गई है, जिसने भारतीय टीम को 2 बार वनडे मुकाबले में 10 विकेट से हराया है। कंगारू टीम ने साल 2020 में भारतीय टीम को 10 विकेट से हराया था और अब साल 2023 में एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एकतरफा मैच जीत लिया है।

calender
20 March 2023, 01:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो