IND vs AUS: भारतीय टीम तीसरे ODI मुकाबले में इस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है मैदान में, ये खिलाड़ी हो सकता है टीम से बाहर

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच आज 22 मार्च को तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला चेन्‍नई के एम. ए. चिदंबरम क्रिकेट स्‍टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले का लाइव एक्‍शन भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा। अंतिम वनडे मुकाबले में भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट प्लेइंग- 11 में कुछ बदलाव कर सकती है।

IND vs AUS 3rd ODI: भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच आज 22 मार्च को तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला चेन्‍नई के एम. ए. चिदंबरम क्रिकेट स्‍टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले का लाइव एक्‍शन भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा और टॉस आधे घंटे पहले यानी 1:00 बजे होगा। फिलहाल इस सीरीज में दोनों टीमों ने 1-1 मुकाबला जीता है।

दूसरे मुकाबले में कंगारू टीम के हाथों भारतीय टीम को 10 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। ऐसे में दोनों टीमें करो या मरो वाले इस मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान में उतरेंगी। अंतिम वनडे मुकाबले में भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट प्लेइंग- 11 में कुछ बदलाव कर सकती है। आइए जानते हैं अंतिम वनडे मुकाबले में भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग-11 के बारे में...

पारी का आगाज करेगी ये जोड़ी -

भारतीय टीम की ओर से तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में शुभमन गिल और रोहित शर्मा भारतीय पारी का आगाज करते हुए नजर आएंगे। दूसरे वनडे मुकाबले में शुभमन गिल बिना खाता खोले ही अपना विकेट गंवा बैठे थे और कप्तान रोहित शर्मा भी महज 13 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए थे। ऐसे में अंतिम वनडे मुकाबले में भारतीय टीम की सलामी जोड़ी से एक बड़ी पारी खेलने की उम्मीदें है।

ऐसा रहेगा भारतीय टीम का मध्य क्रम -

आपको बता दें कि दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम का टॉप आर्डर एकदम फेल साबित हुआ था, जिसके चलते भारतीय टीम की पारी मात्र 26 ओवर में महज 117 रन पर ही सिमट गई थी। ऐसे में निर्णायक मुकाबले में विराट कोहली नंबर 3 पर खेलते हुए नजर आएंगे और नंबर 4 पर वॉशिंगटन सुंदर को सूर्यकुमार यादव की जगह मौका मिल सकता है।

दरअसल सूर्यकुमार यादव शुरुआत के दोनों मुकाबलों में जीरो पर आउट हुए थे। ऐसे में तीसरे वनडे मुकाबले में सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग- 11 से ड्रॉप किया जा सकता है। नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल को देखा जाएगा, राहुल ने दूसरे वनडे मैच में 12 गेंदों पर 9 रन बनाए थे। जबकि राहुल ने पहले वनडे मुकाबले में 75 रनों की बेहद शानदार और आतिशी पारी खेली थी।

ऑलराउंडर्स की भूमिका निभाएंगे यह खिलाड़ी -

आपको बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा तीसरे वनडे मुकाबले में बतौर ऑलराउंडर नंबर 6 पर हार्दिक पांड्या को मौका देंगे। वहीं रवींद्र जडेजा नंबर 7 पर और अक्षर पटेल नंबर 8 पर खेलते हुए नजर आएंगे। यह ऑलराउंडर खिलाड़ी मैच फिनिशर की भूमिका निभाएंगे।

ऐसा हो सकता है भारतीय टीम का गेंदबाजी सेक्शन -

आपको बता दें कि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, और वॉशिंगटन सुंदर तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में खेलते हुए नजर आएंगे।

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

calender
22 March 2023, 12:21 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो