IND vs AUS: दूसरे वनडे में दिखा मिचेल स्टार्क की गेंदबाजी का कहर, टीम इंडिया के खिलाफ 5 विकेट लेकर हासिल की ये खास उपलब्धि
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विशाखापट्टनम में दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम महज 26 ओवर में 117 रनों पर ही सिमट गई। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 11वें ओवर में ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया और 10 विकेट की शानदार जीत के साथ सीरीज में 1- 1 की बराबरी भी हासिल की
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विशाखापट्टनम में दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम महज 26 ओवर में 117 रनों पर ही सिमट गई। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 11वें ओवर में ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया और 10 विकेट की शानदार जीत के साथ सीरीज में 1- 1 की बराबरी भी हासिल की। इस मैच में भारतीय टीम का टॉप आर्डर पूरी तरह फ्लॉप नजर आया, जबकि कंगारू गेंदबाजों ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया और भारतीय टीम को बैकफुट पर पहुंचाया।
वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 8 ओवर में कुल 53 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही स्टार्क ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। गौरतलब हो कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के आगे पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई। इस मुकाबले में मिचेल स्टार्क ने कुल 5 भारतीय बल्लेबाजों को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
स्टार्क ने मुकाबले में 6.60 की इकॉनोमी रेट से गेंदबाजी की। स्टार्क ने शुरुआती 5 ओवर में केवल 28 रन खर्च कर भारतीय टीम के 4 बड़े विकेट झटके। इसके बाद आखिरी 3 ओवर में मिचेल स्टार्क ने 25 रन देकर 1 विकेट हासिल किया और अपना 5 विकेट हॉल पूरा किया। मिचेल स्टार्क को मुकाबले के बाद प्लेयर ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया। मिचेल स्टार्क ने इस शानदार प्रदर्शन के बाद एक खास उपलब्धि हासिल की।
स्टार्क साल 2000 के बाद भारतीय टीम के खिलाफ वनडे मुकाबले में पावरप्ले के दौरान 4 विकेट हासिल करने वाले चौथे ऐसे गेंदबाज बने। न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड ने इससे पहले यह कारनामा साल 2005 में किया था। वहीं इसके बाद मिचेल जॉनसन ने साल 2006 में और जुनैद खान साल 2012 ने यह कारनामा किया था। बता दें कि लगभग 11 साल बाद मिचेल स्टार्क ने भारतीय टीम के खिलाफ ऐसा प्रदर्शन किया।
भारतीय टीम के खिलाफ दूसरी बार मिचेल स्टार्क ने लिया 5 विकेट हॉल -
मिचेल स्टार्क ने भारतीय टीम के खिलाफ वनडे मुकाबले में दूसरी बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टार्क वनडे मुकाबले में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले कंगारू टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भारतीय टीम के खिलाफ यह कामनामा किया था।
आपको बता दें कि मिचेल स्टार्क का नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों के खास क्लब में शामिल हो गया है। पाकिस्तान के वकार यूनुस इस मामले में टॉप पर हैं, यूनुस ने यह कारनामा कुल 13 बार किया है। वहीं श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन दूसरे नंबर पर हैं, मुरलीधरन ने यह कारनामा 10 बार किया है। बताते चलें कि मिचेल स्टार्क इस क्लब में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं।