IND vs AUS 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत को 10 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 की बराबरी कर ली है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते 26 ओवर में 118 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे कंगारू टीम ने पीछा करते हुए, 11 ओवर में 121/0 का बना कर जीत हासिल की। जिसमें मिशेल मार्श ने 36 गेंदों पर 66 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 6 छक्के लगे। इस बीच ट्रैविस हेड ने भी 30 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 51 रनों की नाबाद पारी खेली। शुरुआत में, भारत को 26 ओवर में 117 रन पर आउट कर दिया गया। बता दें कि तीसरा और आखिरी मुकाबला चेन्नई में 22 मार्च को खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी। उनका यह फैसला बिलकुल सही साबित हुआ। टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 26 ओवर में 117 रनों पर ढेर हो गई। वहीं इसके जवाब में कंगारू टीम ने 11 ओवर में 121 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। मिचेल मार्श 36 गेंद पर 66 और ट्रेविस हेड 30 गेंद पर 51 रन बनाकर नाबाद रहे। मार्श ने अपनी पारी में छह चौके और छह छक्के लगाए। हेड ने 10 चौके जड़े।

ऐसी रही भारत की पारी-

भारतीय टीम की बात करें तो पावरप्ले (शुरुआती 10 ओवर) में ही टीम इंडिया की आधी टीम पवेलियन लौट गई। न कप्तान रोहित शर्मा चले और न ही हार्दिक पांड्या। शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव ने तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। स्थिति यह रही कि 11 में से सिर्फ चार बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। विराट कोहली ने सर्वाधिक 31 रन बनाए। वहीं, अक्षर पटेल ने नाबाद 29 रन बनाकर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। रवींद्र जडेजा ने 16 और रोहित शर्मा ने 13 रन बनाए। केएल राहुल 9 और हार्दिक पांड्या 1 रन ही बना सके। ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने 5 और सीन एबॉट ने 3 विकेट झटके। नाथन एलिस को दो सफलता मिली।

आखिर क्या हुआ विशाखापट्टनम में?

ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया। मैच से पहले यहां बारिश हुई थी, लेकिन किसे पता था की इस मैच में टीम इंडिया की उम्मीदों पर ऐसा पानी फिर जाएगा। भारत की शुरुआत ही खराब हुई थी और पहले ओवर से ही विकेट गिर गया था और देखते ही देखते 50 रन के अंदर 5 विकेट गिर गए।