आज विशाखापट्टनम के डॉ. वाय. एस. राजशेखर रेड्डी एसीए- व्हिडीसीए क्रिकेट मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। टॉस आधे घंटे पहले यानी 1:00 बजे होगा। भारतीय टीम ने मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए पहले वनडे मुकाबले को 5 विकेट से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1- 0 की बढ़त बना ली है।
कप्तान रोहित शर्मा की वापसी से भारतीय टीम को मजबूती मिलेगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम को उम्मीद रहेगी कि डेविड वॉर्नर और एलेक्स कैरी दूसरे वनडे मुकाबले के लिए उपलब्ध रहे। आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य अभी तक कुल 144 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इन मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 80 मुकाबले जबकि भारतीय टीम ने मात्र 54 मुकाबले जीते हैं।
इनमें से 10 मुकाबलों का परिणाम नहीं निकला है। भारत में दोनों टीमों के बीच की टक्कर लगभग बराबर की हो गई है। भारत में दोनों टीमों के बीच कुल 65 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत में 30 वनडे मुकाबले जीते हैं, जबकि भारतीय टीम भी 30 वनडे मुकाबले जीतने में सफल रही है। आइए अब एक नजर दूसरे वनडे की पिच रिपोर्ट और मौसम के हाल पर डालते हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मुकाबला डॉ. वाय. एस. राजशेखर रेड्डी एसीए- व्हिडीसीए क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा। विशाखापट्टनम की पिच खास तौर पर बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। अब तक विशाखापट्टनम ने भारत के 9 मुकाबलों की मेजबानी की है, जिसमें भारतीय टीम ने सात मुकाबले जीते हैं, एक मुकाबला हरी और एक मुकाबला टाई रहा।
इस मैदान पर हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने के लिए मिल सकता है। इस मैदान पर जब दिसंबर 2019 में आखिरी वनडे मुकाबला खेला गया था, तब भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज की टीम को 5 विकेट के नुकसान पर 387 का लक्ष्य दिया था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे मुकाबले में बारिश खलल डाल सकती है।
दिन के समय में विशाखापट्टनम में बारिश की संभावनाएं लगातार बनी हुई है। दिन के समय में आसमान में बादल घिरे हुए रहेंगे और मौसम भी ठंडा रहने की उम्मीद जताई जा रही है। 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से विशाखापट्टनम में हवा चलने की उम्मीद है। यहां उमस के 79 प्रतिशत तक रहने की संभावना जताई जा रही है।