IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया पर कहर बनकर टूटे रोहित शर्मा, बनाया महारिकॉर्ड

शुक्रवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। बारिश से बाधित यह मैच 8-8 ओवर का खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 8 ओवर में 90 रन बनाए और भारत के सामने जीत के लिए 91 रन का लक्ष्य रखा।

Vishal Rana
Vishal Rana

IND vs AUS: शुक्रवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। बारिश से बाधित यह मैच 8-8 ओवर का खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 8 ओवर में 90 रन बनाए और भारत के सामने जीत के लिए 91 रन का लक्ष्य रखा। जिसको भारतीय टीम ने 7.2 ओवर में हासिल कर लिया। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला जमकर गरजा। रोहित महज 20 गेंदो पर 46 रन की नाबाद पारी खेली।

रोहित ने इस तूफानी पारी के साथ-साथ एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। टी20 इंटरनेशनल रोहित अब सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले क्रिकेटर बन गए है। इससे पहले यह कारनामा न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ने करके दिखाया था। रोहित ने दूसरे टी20 में जोश हैज़लवुड की गेंद पर शानदार छक्का लगाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। इससे पहले रोहित और गुप्टिल 172 छक्को के साथ बराबरी पर थे। वहीं रोहित अब इंटरनेशनल टी20 में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है।

कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक 138 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले है जिसमे उनके नाम 3677 रन दर्ज़ है। रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में अबतक 4 शतक और 28 अर्थशतक लगाए है। इस लिस्ट में दूसरा नंबर पूर्व कप्तान विराट कोहली है, अबतक 106 मुकाबलो में 50.66 की औसत से 3597 रन बनाये है इस दौरान कोहली के नाम एक शतक और 32 अर्द्धशतक है। नागपुर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।

calender
24 September 2022, 01:14 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो