IND vs AUS: पिच विवाद पर रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया को दिया करारा जवाब

9 फरवरी से नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। पहला मैच गुरुवार को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा। लेकिन उससे पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में भारत की पिच को लेकर काफी सवाल उठाए जा रहे है। वहीं इसको लेकर आज टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को करारा जवाब दिया।

Vishal Rana
Vishal Rana

9 फरवरी से नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। पहला मैच गुरुवार को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा। लेकिन उससे पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में भारत की पिच को लेकर काफी सवाल उठाए जा रहे है। वहीं इसको लेकर आज टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को करारा जवाब दिया।

दरअसल भारतीय पिचो को लेकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में काफी समय से कई सवाल उठाए जा रहे है ऑस्ट्रेलिया मीडिया में टीम इंडिया पर पिच के साथ छेड़छाड़ या फिर अनुचित तरीके से उसे बनाने के आरोप लगाए जा रहा है। जिस पर बोलते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस के सामने कहा कि, "हमारा फोकस गेम पर है ना कि उस पर जो ऑस्ट्रेलियाई मीडिया बात कर रही है।अगर आप अच्छी तैयारी करते हैं तो अच्छे रिजल्ट मिल ही जाते हैं।"

आगे उन्होंने कहा कि, "इतना पिच मत देखो क्रिकेट पर भी फोकस कर लो। नागपुर में सिर्फ अच्छा खेलकर काम नहीं चलेगा। सभी खिलाड़ियों को क्वालिटी क्रिकेट खेलना होगा।" बता दें, पिछले कुछ दिनों से नागपुर की पिच की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

इस पिच को लेकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भारतीय टीम पर पिच के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। दरअसल यह पिच स्पिनरों के लिए काफी मददगार साबित होती है इसलिए ऑस्ट्रेलियाई मीडिया बौखला गया है कि भारतीय टीम ने नागपुर पिच को खास भारत के स्पिनरों के लिए तैयार किया गया है।

calender
08 February 2023, 07:02 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो