IND vs AUS 1st Test Day 3 Live Score: भारत का स्कोर 350 के पार, अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज क्रीज पर मौजूद

नागपुर के वीसीए स्टेडियम में जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खेला जा रहा है। तीसरे दिन भारतीय टीम की नजरें ऑस्ट्रेलिया पर अपनी बढ़त को मजबूत करने पर होगी। तीसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद भारतीय टीम 9 विकेट खोकर 380 बना लिए है।

नागपुर के वीसीए स्टेडियम में जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खेला जा रहा है। तीसरे दिन भारतीय टीम की नजरें ऑस्ट्रेलिया पर अपनी बढ़त को मजबूत करने पर होगी। तीसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद भारतीय टीम 9 विकेट खोकर 380 बना लिए है। यानी भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 203 रनों की बढ़त बना ली है।

बता दें कि भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर 7 विकेट के नुकसान पर 321 रन बना लिए हैं और भारतीय टीम के पास अब 144 रनों की लीड है। रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल अर्धशतक बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। जहां, कप्तान रोहित शर्मा ने (120*) रनों की तूफानी पारी खेली, तो वहीं रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने दूसरे दिन नाबाद क्रमश: 66 और 52 रन बनाए।

बता दें कि दूसरे दिन भी टीम इंडिया का दबदबा बना रहा। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से डेब्यूटेंट टॉड मर्फी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट हासिल किए। अब भारत की नजरें एक विशाल बढ़त पर है। भारतीय टीम की नजरें तीसरे दिन अपनी बढ़त को 250 के पार पहुंचाने पर होगी।

इस मुकाबले में ऑस्ट्रियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। रवींद्र जडेजा की घातक और धारदार गेंदबाजी के चलते ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम के सामने घुटने तक दिए थे, पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 177 रनों पर सिमट गई थी।

अगर भारतीय टीम इस मुकाबले में ऑट्रेलिया पर 250 से अधिक रन की बढ़त हासिल कर लेती है तो यह उम्मीद की जा सकती है कि शायद भारतीय टीम को चौथी पारी में बल्लेबाजी करने की जरुरत न पड़े। तीसरे दिन भारतीय टीम को पहला झटका मर्फी ने रवींद्र जडेजा को क्लीन बोल्ड करके दिया। भारतीय टीम ने अपना 8वां विकेट 328 के स्कोर पर खोया।

calender
11 February 2023, 11:09 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो