IND vs AUS 1st Test Live: नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहले बल्लेबाजी, सिराज-शमी ने सलामी जोड़ी को भेजा पवेलियन

नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहले बल्लेबाजी, सिराज-शमी ने सलामी जोड़ी को भेजा पवेलियन IND vs AUS 1st test LIVE: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट नागपुर में खेला जा रहा है

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

IND vs AUS 1st Test Live: नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहले बल्लेबाजी, सिराज-शमी ने सलामी जोड़ी को भेजा पवेलियन IND vs AUS 1st test LIVE: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट नागपुर में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। बता दें कि सूर्य कुमार यादव और एस. भरत अपना पहला टेस्ट खेल रहे हैं।

वहीं दोनों टीमों के लिए यह सीरीज अहम है। बताते चलें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर है और भारत दूसरे स्थान पर है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद बनाए रखने के लिए भारतीय टीम के लिए यह सीरीज जीतना बेहद जरूरी है।

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी- 2 विकेट खोकर 29 रन -

ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाज 1-1 रन बनाकर आउट हो गए। डेविड वार्नर को मोहम्मद शमी ने क्लीन बोल्ड किया, जबकि उस्मान ख्वाजा मो. सिराज की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन क्रीज पर हैं। वहीं नागपुर की पिच के बारे में काफी बातें हो रही हैं। इससे पहले यहां पांच टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। पहली पारी का औसत स्कोर 350 के करीब है। दूसरी पारी का औसत स्कोर 418 है।

वहीं चौथी पारी में बल्लेबाजी करना मुश्किल हो जाता है, क्योंकि औसर स्कोर गिरकर 209 रह जाता है। पिच तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिनरों के अनुकूल होने की उम्मीद है। पांच दिनों तक मौसम गर्म और उमस भरा रहेगा और बारिश के कोई संकेत नहीं है। तापमान 30 से 35 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहले टेस्ट की प्लेइंग XI -

भारत-

रोहित शर्मा (C), के एल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (WK), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया-

डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी, पैट कमिंस (C), नाथन लियोन, टोड मर्फी, स्कॉट बोलैंड।

calender
09 February 2023, 10:37 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो