IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया से सीरीज हारने के बाद भारतीय बल्लेबाजों पर फूटा सुनील गावस्कर का गुस्सा, बोलें- 'हर बार दोहराते हैं एक ही गलती'
तीसरे वनडे में बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन पर भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर जमकर बरसे हैं। सुनील गावस्कर का कहना है कि भारतीय बल्लेबाज एक ही गलती को हर बार दोहराते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले में भारतीय टीम की बल्लेबाजी क्रम की पोल एकबार फिर खुल गई। दिग्गज बल्लेबाजों से सजा बल्लेबाजी क्रम ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने महज कुछ ओवरों में ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। भारतीय बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन हार के बाद चर्चा का विषय बन गया है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी बल्लेबाजों को जमकर फटकार लगाई है।
भारतीय बल्लेबाजों पर आगबबूला हुए सुनील गावस्कर -
पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि भारतीय बल्लेबाज एक ही गलती को हर बार दोहराते हैं और अपनी कमी को भूल जाते हैं। स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए पूर्व कप्तान ने कहा कि, "तीसरे वनडे में कंगारू गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों पर जबरदस्त दबाव बना लिया था। जिसके चलते भारतीय बल्लेबाज सिंगल्स निकालने में भी नाकाम हो रहे थे। ऐसी कंडिशन में आप मजबूरी में ऐसे शॉट्स खेलने को जाते हैं जिसकी आपको आदत नहीं होती है।"
गलतियों को दोहराते हैं भारतीय बल्लेबाज -
पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि, "भारतीय टीम को अपनी इस कमजोरी पर ध्यान देना होगा। कई बार वह इस तरह की गलती करते हैं और फिर अपनी कमी को भूल जाते हैं। ऐसा बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए, क्योंकि यह विश्व कप का साल है और हमारी भिड़ंत फिर से ऑस्ट्रेलिया के साथ हो सकती है।" सुनील गावस्कर के अनुसार भारतीय बल्लेबाज साझेदारी करने में नाकाम रहे, यही टीम की हार की सबसे बड़ी वजह रही।
गावस्कर ने कहा, "अब IPL की शुरुआत हो रही है और भारतीय टीम को इस कमजोरी को भूलना होगा। इस मुकाबले में कोहली और राहुल को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ी साझेदारी नहीं कर सका। जब आप 270 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहे होते हैं, तो आपको एक साझेदारी 90 से 100 रनों की चाहिए होती है, जो इस मुकाबले में नहीं बन सकी।"
तीसरे मुकाबले में मिली भारतीय टीम को करारी शिकस्त -
तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रनों से हराया। भारत की तरफ से मात्र विराट कोहली ने ही कंगारू गेंदबाजों का डटकर सामना किया। किंग कोहली ने शानदार 54 रनों की पारी खेली, लेकिन व्रत कोहली के आउट होते ही भारतीय बल्लेबाजों ने तू चल मैं आया की राह पकड़ ली और पूरी टीम 49.1 ओवर में 248 रन पर ढेर हो गई। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।