IND vs BAN : रोमांचक मैच में भारत ने बांग्लादेश को 5 रन से हराया, सेमीफाइनल में जगह पक्की
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी हैं तो वहीं, भारतीय टीम थोड़ी देर में बलल्ेबाजी करते हुए दिखाई देगी। भारत ने दीपक हुड्डा की जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया है।
T20 World Cup 2022 IND vs BAN: रोमांचक मुकाबले में बुधवार को भारत ने बांग्लादेश पर 5 रनों से जीत दर्ज की हैं। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम की सेमीफाइनल में जगह भी पक्की हो गई है। बारिश से बाधित इस मैच में बांग्लादेश को जीत के लिए 16 ओवर में 157 रन बनाने थे। लेकिन बांग्लादेश की टीम 16 ओवर में 6 विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट हासिल किए।
IND vs BAN Live: हर्दिक ने एक ही ओवर में बांग्लादेश को दिया दोहरा झटका। मोसद्दिक और यासिर को भेजा पवेलियन, स्कोर 108/6
IND vs BAN Live: अर्शदीप की घातक गेंदबाजी एक ही ओवर लिए 2 अहम विकेट। आफिफ और शाकिब को भेजा पवेलियन। स्कोर 101/4
One more! Arshdeep takes the catch and Bangladesh have lost half their side #T20WorldCup #INDvBAN
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 2, 2022
IND vs BAN Live: भारत ने बांग्लादेश को दिया दूसरा बड़ा झटका। नजमुल 21 रन बनाकर हुए आउट। शमी को मिली पहली सफलता, स्कोर 84/2
IND vs BAN Live: 8 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 74/1
बारिश के बाद मैच की शुरुआत हो चुकी है। अब बांग्लादेश को 16 ओवर में जीत के लिए 151 रन बनाने है।
IND vs BAN Live: 6 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 60/0, लिट्टन दास ने लगाई शानदार फिफ्टी।
IND vs BAN Live: 4 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 35/0,
IND vs BAN Live: बांग्लादेश ने की ताबड़तोड़ शुरुआत। 3 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 30/0
IND vs BAN: भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 184 रन बनाए हैं और बांग्लादेश के सामने जित के लिए 185 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने नाबाद 64 रनों की पारी खेली। वहीं, कई मैचों से फ्लॉप साबित रहें केएल राहुल ने शानदार 50 रनों की पारी खेली। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए। रोहित ने महज 2 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने 30 रनों की तेज पारी खेली। वहीं बांग्लादेश की तरफ से गेंदबाजी करते हुए हसन महमूद ने 3 विकेट और साकिब अल हसन ने 2 विकेट हासिल किए।
India finish strongly to set Bangladesh a target of 185 🔥
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 2, 2022
Who is winning?#T20WorldCup | #INDvBAN | 📝: https://t.co/HSr0Div7W0 pic.twitter.com/5LVYY7bokA
IND vs BAN Live: 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 150/5, कार्तिक 7 रन बनाकर आउट। विराट ने लगाई हाफ सेंचुरी।
IND vs BAN Live: 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 130/3 विराट कोहली दूसरे छोर पर 31 गेंद पर 40 रन बनाकर नाबाद हैं।
IND vs BAN Live: 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 101/2 विराट और सूर्य क्रीज पर मौजूद।
IND vs BAN Live: 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 86/2 राहुल 50 रन बनाकर आउट।
IND vs BAN Live: 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 52/1, राहुल 31 विराट 18 रन बनाकर क्रीज पर डटें।
IND vs BAN Live: 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 37/1, राहुल 21 विराट 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।
IND vs BAN Live: भारत को लगा पहला बड़ा झटका। कप्तान रोहित शर्मा 2 रन बनाकर हुए आउट। 4ओवर के बाद भारत का स्कोर 22/1
IND vs BAN Live: 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 11/0, राहुल 8 रोहित 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।
IND vs BAN Live: 2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 10/0, राहुल ने लगाया शानदार छक्का।
IND vs BAN Live: एक ओवर के बाद भारत का स्कोर 1/0, रोहित-राहुल क्रीज पर मौजूद।
टी20 विश्व कप में भारत और बांग्लादेश के बीच एडिलेड के मैदान पर मैच थोड़ी देर में शुरू होगा। इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी हैं तो वहीं, भारतीय टीम थोड़ी देर में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देगी। भारत ने दीपक हुड्डा की जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया है।