IND vs BAN: दूसरे वनडे में बांग्लादेश ने भारत को 5 रन से हराकर सीरीज पर किया कब्जा
भारत और बांग्लादेश की बीच सीरीज का दूसरा मैच आज ढाका में खेला गया। इस मैच को बांग्लादेश ने 5 रनों से अपने नाम कर लिया। वहीं इस मैच को हारकर भारतीय टीम ने अब वनडे सीरीज भी गवां दी है। बांग्लादेश अब सीरीज में 0-2 से आगे हो गई है।
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश की बीच सीरीज का दूसरा मैच आज ढाका में खेला गया। इस मैच को बांग्लादेश ने 5 रनों से अपने नाम कर लिया। वहीं इस मैच को हारकर भारतीय टीम ने अब वनडे सीरीज भी गवां दी है। बांग्लादेश अब सीरीज में 0-2 से आगे हो गई है। बांग्लादेश ने इस मैच में भारतीय टीम को जीत के लिए 272 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में भारतीय टीम 9 विकेट खोकर 266 रन ही बना सकी।
भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 82 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अक्षर पटेल 57 और कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 51 रनों की पारी खेली। बता दे, इस मैच में रोहित शर्मा फिल्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे उनके हाथ में चोट लग गई थी। जिसके बाद वे बल्लेबाजी करने मैच के आखिर में आए। आखिरी में आकर रोहित काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला पाए।रोहित ने 28 गेंदों पर 3 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 51 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश की तरफ से गेंदबाजी करते एबट हसन ने 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा मेहंदी हसन और शाकिब अल हसन ने 2-2 विके अपने नाम किए। रोहित के चोटिल होने के बाद इस मैच में भारत की तरफ ओपनिंग की जिम्मेदारी शिखर धवन के साथ विराट कोहली को दी गई लेकिन विराट एक दम से फ्लॉप साबित हुए।
मैच हार के बाद लग रहा है कि शायद रोहित ने बल्लेबाजी करने आने में थोड़ी देर कर दी। अगर वे एक नंबर भी उपर आ जाते तो शायद भारत मैच जीत सकता है। अब भारत ने वनडे सीरीज से भी हाथ धो दिया है। सीरीज का आखिरी मैच अब 10 दिसंबर को खेला जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें................
IND vs BAN: 8 साल बाद ओपनिंग करते दिखे विराट कोहली, नही चला जादू