IND vs BAN 2nd Test: चोट से नहीं उबरे रोहित, दूसरे टेस्ट से भी हुए बाहर

पहले मैच के बाद लग रहा था कि रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल हो जायेंगे। लेकिन सूत्रों के अनुसार रोहित अभी भी चोट से नहीं उभर पायेंगे जिसके चलते वे बांग्लादेश में टीम से नहीं जुड़ पायेंगे। अब दूसरे टेस्ट में भी रोहित की जगह केएल राहुल एक बार फिर से टीम की कमान संभालते हुए नजर आयेंगे।

Vishal Rana
Vishal Rana

IND vs BAN 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच इन दिनों दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मैच जीतकर भारतीय टीम 1-0 से सीरीज में आगे है। रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में पहले टेस्ट में टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में सौंपी गई और टीम इंडिया ने पहले मैच को 188 रनों से जीत लिया भले ही एक बल्लेबाज के रूप में राहुल फेल हुए हो लेकिन कप्तान के तौर पर वे सफल हुए।

पहले मैच के बाद लग रहा था कि रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल हो जायेंगे। लेकिन सूत्रों के अनुसार रोहित अभी भी चोट से नहीं उभर पायेंगे जिसके चलते वे बांग्लादेश में टीम से नहीं जुड़ पायेंगे। अब दूसरे टेस्ट में भी रोहित की जगह केएल राहुल एक बार फिर से टीम की कमान संभालते हुए नजर आयेंगे।

इससे पहले केएल राहुल ने भी पहले टेस्ट मैच को जीतने के बाद कहा था कि, "अभी तक इसके बारे में हमे भी कोई खबर नही मिली है शायद एक या दो दिन में हमे इसको लेकर कोई अपडेट मिले। फिलहाल हमारा पूरा ध्यान इस टेस्ट सीरीज पर है।"

बल्कि इस मैच में रोहित आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे और रोहित ने ताबड़तोड़ पारी खेली थी लेकिन वे टीम को जीत नही दिला पाये थे जिसके बाद अगले वनडे से रोहित बाहर हो गए थे। फिलहाल टीम इंडिया का पूरा ध्यान बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज को जीतने पर है।

रोहित की गैर मौजूदगी में ओपनिंग की जिम्मेदारी एक बार फिर से केएल राहुल और शुभमन गिल के कंधो पर होगी केएल राहुल भले ही फ्लॉप हो लेकिन शुभमन गिल शानदार फॉर्म में है। पहले मैच में गिल ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया था। अब सीरीज का दूसरा मैच 22 दिसंबर को मीरापुर में खेला जायेगा।

ये खबर भी पढ़ें.............

IND vs BAN 2nd Test: क्या दूसरे टेस्ट में टीम से जुड़ेंगे रोहित, क्या कहती है ताजा अपडेट?

calender
19 December 2022, 01:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो