IND vs BAN: वनडे-टी20 में पंत का नहीं चला जादू, क्या टेस्ट में दिखाएंगे कमाल?

भारतीय टीम इन दिनों बांग्लादेश के दौरे पर है जहां पहले दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली गई। इस सीरीज को बांग्लादेश ने 2-1 से अपने नाम किया था। वहीं अब दोनों टीमों की के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जायेगी। जिसका पहला मैच बुधवार यानी 14 दिसंबर से शुरू होगा। टेस्ट सीरीज में सभी की निगाहें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर होने वाली है।

Vishal Rana
Vishal Rana

IND vs BAN: भारतीय टीम इन दिनों बांग्लादेश के दौरे पर है जहां पहले दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली गई। इस सीरीज को बांग्लादेश ने 2-1 से अपने नाम किया था। वहीं अब दोनों टीमों की के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जायेगी। जिसका पहला मैच बुधवार यानी 14 दिसंबर से शुरू होगा। टेस्ट सीरीज में सभी की निगाहें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर होने वाली है।

वनडे और टी20 में लगातार फ्लॉप होने के बाद पंत को टेस्ट में भी मौका मिल सकता है। टेस्ट में मौका मिलने का कारण है पंत के टेस्ट क्रिकेट में शानदार आंकड़े जो उनको किसी भी बल्लेबाज से अलग बनाते है। रेड बॉल क्रिकेट पंत को ज्यादा शूट करता है। साल 2022 में पंत ने 5 टेस्ट मैच की 9 पारियां खेली है जिसमें उन्होंने 2 शानदार शतक के साथ 66.50 की औसत से 532 रन बनाए है।

इस दौरान पंत का उच्चतम स्कोर 146 रन रहा है। वहीं इस साल पंत का वनडे और टी20 में प्रदर्शन काफी निराशा जनक रहा है टीम में उनको लगातार मौका मिलता रहा लेकिन वे इस मौके को लगातार गंवाते रहे। इस साल पंत ने 12 वनडे मैच खेले है जिसमें उन्होंने एक शतक और 2 अर्द्धशतक के साथ 336 रन बनाए है इस दौरान उनका औसत 37.33 का रहा है।

इसके अलावा साल 2022 में पंत ने 25 टी20 मैच खेले है जिसकी 21 पारियों में उन्होंने 364 रन बनाए है टी20 क्रिकेट में इस साल उनके बल्ले से महज एक ही अर्द्धशतक निकला है और उनका औसत भी बेहद खराब रहा है। अब एक बार फिर से टीम उनको लाल बॉल क्रिकेट में आजमा सकती है।

ये खबर भी पढ़ें..............

PAK vs ENG: मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बेन स्टोक्स से नही मिलाया हाथ, वीडियो हुआ वायरल

calender
13 December 2022, 12:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो