Ind Vs Ban 1st Test: पहले टेस्ट में भारत की शानदार जीत, बांग्लादेश को 188 रनों से रौंदा
चटगांव टेस्ट मैच में भारत ने आज पांचवे दिन बांग्लादेश को 188 रनों से धूल चटा दी है। बांग्लादेश को जीत के लिए 513 रनों का टारगेट था। लेकिन बांग्लादेश की पूरी टीम ही 324 पर आउट हो गई
Ind Vs Ban 1st Test। चटगांव टेस्ट मैच में भारत ने आज पांचवे दिन बांग्लादेश को 188 रनों से धूल चटा दी है। बांग्लादेश को जीत के लिए 513 रनों का टारगेट था। लेकिन बांग्लादेश की पूरी टीम ही 324 पर आउट हो गई। 188 रनों से मात देकर भारत ने इस टेस्ट मैच में जीत हासिल कर 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। भारत के लिए दूसरी पारी में अक्षर पटेल ने 4 और कुलदीप यादव ने 3 विकेट चटकाए हैं।
WHAT. A. WIN! 👏👏#TeamIndia put on an impressive show to win the first #BANvIND Test by 188 runs 🙌🙌
— BCCI (@BCCI) December 18, 2022
Scorecard ▶️ https://t.co/CVZ44N7IRe pic.twitter.com/Xw9jFgtsnm
अक्षर पटेल ने झटके 4 विकेट -
भारत ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 513 रनों का लक्ष्य रखा था। बांग्लादेश की दूसरी पारी 324 रनों पर ही सिमट हो गई। बांग्लादेशी टीम के ओपनर जाकिर हसन ने अपने डेब्यू मैच में 100 रनों की शतकीय पारी खेली, लेकिन हार के साथ ही उनकी इस उपलब्धि पर पानी फिर गया। वहीं दूसरी ओर नजमुल हुसैन ने 67 रन बनाए।
.@akshar2026 scalped FOUR wickets in the final innings of the match & was #TeamIndia's top performer 👏👏
— BCCI (@BCCI) December 18, 2022
A summary of his bowling display 🔽 pic.twitter.com/NDmZuPYJS2
भारतीय बॉलिंग शानदार रही -
भारतीय टीम के लिए स्पिनर अक्षर पटेल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिए। वहीं उमेश यादव, अश्विन और कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन किया। इससे पहले चौथे दिन का खेल शुरु होने पर बांग्लादेश के ओपनर जाकिर हसन (17) और नाजमुल हुसैन शांतो (25) रन से आगे खेल शुरू किया था। चौथे दिन दोनों बल्लेबाजों ने टीम को सधी हुई शुरुआत दी थी।
.@imkuldeep18 shone bright 🔆 & bagged the Player of the Match award as #TeamIndia win the first #BANvIND Test 🙌 🙌
— BCCI (@BCCI) December 18, 2022
Scorecard ▶️ https://t.co/GUHODPfRj9 pic.twitter.com/A4jhcMO8nu
शांतो और हसन ने अपनी-अपनी फिफ्टी पूरी की थी। शांतो 67 के निजी स्कोर पर उमेश यादव का शिकार बने। चौथे दिन के तीसरे हाफ तक बांग्लादेश ने 99 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 271 रन बना लिए थे। उसे जीत के लिए 242 रन की जरूरत थी। चौथे दिन भारत को जीत के लिए मात्र चार विकेट चाहिए थे।