IND vs BAN 1st Test: भारत ने पहली पारी में बनाए 404 रन, पुजारा, अय्यर और अश्विन ने खेली शानदार पारियां

भारत और बांग्लदेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच चटगांव में खेला जा रहा है मैक की पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 404 रन बनाए है। आज मैच का दूसरा दिन है और बांग्लादेश की बल्लेबाजी भी शुरू हो चुकी है गेंदबाजी में भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की है और मोहम्मद सिराज ने पहली गेंद पर बांग्लादेश को बड़ा झटका दिया है

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लदेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच चटगांव में खेला जा रहा है मैक की पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 404 रन बनाए है। आज मैच का दूसरा दिन है और बांग्लादेश की बल्लेबाजी भी शुरू हो चुकी है गेंदबाजी में भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की है और मोहम्मद सिराज ने पहली गेंद पर बांग्लादेश को बड़ा झटका दिया है सिराज को नजमुल हसन के रुप में पहली सफलता मिली है।

वहीं पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की तरफ से चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर और आर अश्विन ने शानदार अर्द्धशतक जड़े है। पहली पारी में पुजारा ने 90, अय्यर ने 86 और अश्विन ने 58 रन की पारी खेली। इसके अलावा पंत ने 46 और कुलदीप यादव ने 40 रन की पारी खेली। बांग्लादेश की तरफ से गेंदबाजी करते हुए तायजुल इस्लाम और मेंहदी हसन ने 4-4 विकेट हासिल किए।

बता दे, इस मैच में रोहित शर्मा की गैरमोजूदगी में टीम कमान केएल राहुल संभाल रहें है लेकिन बल्लेबाजी में राहुल एक फिर प्लॉप साबित हुए। पहली पारी में राहुल बल्ले से महज 22 रन निकले। वहीं विराट कोहली को टीम से काफी उम्मीद थी लेकिन पहली पारी में विराट भी टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सकें विराट महज महज एक रन बनाकर आउट हुए।

पंत ने जरूर पहली पारी में कुछ शानदार शॉट्स खेले लेकिन वे अपनी ताबड़तोड़ पारी को ज्यादा लंबा नही कर पाये और 46 रन बनाकर आउट हुए। बता दे, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भारतीय टीम के लिए यह सीरीज काफी अहम है अगर भारतीय टीम इस सीरीज को 2-0 से जीत लेती है तो वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की कर लेगी।

ये खबर भी पढ़ें............

FIFA WC 2022: मोरक्को को हराकर फाइनल में पहुंचा फ्रांस, अफ्रीकी देशों का सपना हुआ चकनाचूर

calender
15 December 2022, 01:24 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो