IND vs ENG : हेल्स-बटलर के तूफान में उड़े भारतीय गेंदबाज, इंग्लैंड ने 10 विकेट से दर्ज की जीत
टी20 विश्व कप 2022 का आज दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में खेला जा रहा हैं। मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी हैं। अब भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी।
T20 World Cup 2022 IND vs ENG: टी20 विश्व कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से बहुत बुरी हार दी। 169 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड ने 16 ओवर में हासिल करके जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड अब फाइनल में पहुंच गई है। फाइनल में 13 नवंबर को पाकिस्तान और इंग्लैंड की भिड़ंत होगी। इस मैच में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई की।
To the MCG in style 🤩
— ICC (@ICC) November 10, 2022
England make it to their second Men's #T20WorldCup final in three editions 🙌 #INDvENG pic.twitter.com/llz20I6nRe
पूरे मैच में भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरसते रहें। इंग्लैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए हेल्स ने नाबाद 86 और बटलर ने नाबाद 80 रनों की पारी खेली। हेल्स को उनकी शानदार पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया। इस हार के साथ भारत का टी20 विश्व कप 2022 में सफर खत्म हो गया है।
IND vs ENG Live: 12 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 123/0, हेल्स 77 और बटलर 43 रन बनाकर क्रीज पर डटें।
IND vs ENG Live: इंग्लैंड की शानदार पारी लगातार जारी। भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसाया। 10 ओवर के बाद स्कोर 98/0
IND vs ENG Live: 7 ओवर के इंग्लैंड का स्कोर 75/0, हेल्स 42 और बटलर 29 रन बनाकर क्रीज पर डटें।
IND vs ENG Live: 5 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 52/0, बटलर 24 और हेल्स 26 रन बनाकर क्रीज पर डटें
IND vs ENG Live: 3 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 33/0, बटलर 18 और हेल्स 13 रन बनाकर क्रीज पर डटें।
IND vs ENG Live: बटलर की तूफानी शुरुआत। 2 ओवर के बाद स्कोर 21/0,
IND vs ENG Live: इंग्लैंड की ताबड़तोड़ शुरुआत। एक ओवर के बाद स्कोर 13/0, भुवनेश्वर ने पहले ही ओवर में दिए 13 रन
टी20 विश्व कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मैच एडिलेड में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा हैं। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए हैं। भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या ने शानदार पारी खेली। हार्दिक ने महज 33 गेंदो पर 4 चौके और 5 छक्के के साथ 63 रनों का पारी खेली। इसके अलावा विराट कोहली ने शानदार अर्द्धशतक लगाया।
विराट 50 रन बनाकर आउट हुए। इस विश्व कप में यह विराट की चौथी हाफ सेंचुरी है। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल इस मैच में भी फ्लॉप साबित हुए। रोहित ने 27 तो राहुल ने 5 रन बनाए। वहीं, इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जॉर्डन ने 4 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा क्रिश वॉक्स और आदिल रशीद ने 1-1 विकेट हासिल किया।
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) November 10, 2022
A blazing 63 off 33 from @hardikpandya7 & 50 off 40 from @imVkohli powers #TeamIndia to a total of 168/6.
Scorecard - https://t.co/ld3NCG5Kok #INDvENG #T20WorldCup pic.twitter.com/D0cgeBW6cQ
IND vs ENG Live: विराट कोहली 50 रन बनाकर हुए आउट। इस विश्व कप में विराट का यह चौथा अर्द्धशतक हैं। 18 ओवर के बाद स्कोर 136/4
IND vs ENG Live: 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 121/3, विराट 48 और हार्दिक 24 रन बनाकर क्रीज पर डटें।
IND vs ENG Live: 15 ओवर के बाद भारत की स्कोर 100/3, विराट 43 और हार्दिक 9 रन बनाकर क्रीज पर डटें।
IND vs ENG Live: भारत को लगा तीसरा बड़ा झटका। सूर्यकुमार यादव 14 रन बनाकर आउट हुए। 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 77/3
IND vs ENG Live: 11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 74/2, विराट 27 और सूर्यकुमार 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद
IND vs ENG Live: 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 62/2।
IND vs ENG Live: भारत का दूसरा विकेट गिरा। कप्तान रोहित शर्मा 27 रन बनाकर आउट हुए। जॉर्डन ने इंग्लैंड को दिलाई दूसरी सफलता।
IND vs ENG Live: 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 46/1, रोहित 21 और विराट 19 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।
IND vs ENG Live: 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 31/1, रोहित 19 और विराट 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।
IND vs ENG Live: तीन ओवर के बाद भारत का स्कोर 11/1, रोहित-विराट क्रीज पर
IND vs ENG Live: भारत को लगा पहला बड़ा झटका। केएल राहुल 5 रन बनाकर हुए आउट। क्रिश वोक्स ने इंग्लैंड को दिलाई पहली सफलता।
IND vs ENG Live: भारत की पारी शुरू। रोहित-राहुल क्रीज पर, एक ओवर के बाद स्कोर 6/0
टी20 विश्व कप 2022 का आज दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में खेला जा रहा हैं। मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी हैं। अब भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी।