IND vs NZ: शतक एक-रिकॉर्ड कई, गिल बने नंबर-1 खिलाड़ी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज अब खत्म हो चुकी है। सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच बुधवार को अहमदाबाद में खेला गया था। इस मैच को भारतीय टीम ने 168 रनों से जीता, जो भारतीय टीम की टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत भी है। इस मैच में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया था।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज अब खत्म हो चुकी है। सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच बुधवार को अहमदाबाद में खेला गया था। इस मैच को भारतीय टीम ने 168 रनों से जीता, जो भारतीय टीम की टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत भी है। इस मैच में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया था।

मैच में गिल ने 63 गेंदों पर 126 रनों की नाबाद पारी खेली और यह उनका टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला शतक भी था। इसके साथ ही शुभमन गिल ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शुभमन गिल दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए है।

आज तक न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 क्रिकेट में कोई खिलाड़ी एक पारी में इतना बड़ा स्कोर नहीं बना पाया है लेकिन गिल ने ये करके दिखाया है। इससे पहले वनडे क्रिकेट में भी गिल ने ही न्यूजीलैंड के खिलाफ एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है।

टी20 सीरीज से पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज खेली गई थी इस सीरीज में शुभमन गिल के बल्ले से शानदार दोहरा शतक देखने को मिला था। वनडे सीरीज के एक मैच में गिल ने दोहरा शतक लगाते हुए 208 रनों की पारी खेली थी। जिसके बाद गिल वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने थे।

बता दें, शुभमन गिल भारतीय टीम के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे है। अब उन्होंने लंबे समय तक टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली है। टी20 क्रिकेट में अब गिल के नाम चार अर्द्धशतक और एक शतक हो गया है।

calender
02 February 2023, 04:26 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो