score Card

IND vs NZ: बारिश के कारण सीरीज का पहला मैच हुआ रद्द

भारतीय टीम फिलहाल न्यूजीलैंड के दौरे पर है वहीं आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच वेलिंग्टन में खेला जाना था। लेकिन लगातार वेलिंग्टन में बारिश के होने के चलते मैच को रद्द कर दिया गया है। इस मैच के लिए बारिश के कारण टॉस भी नही हो सका। सीरीज का दूसरा मैच में 20 नवंबर को खेला जाएगा।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

IND vs NZ: भारतीय टीम फिलहाल न्यूजीलैंड के दौरे पर है वहीं आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच वेलिंग्टन में खेला जाना था। लेकिन लगातार वेलिंग्टन में बारिश के होने के चलते मैच को रद्द कर दिया गया है। इस मैच के लिए बारिश के कारण टॉस भी नही हो सका। सीरीज का दूसरा मैच में 20 नवंबर को खेला जाएगा।

वहीं बारिश के चलते दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरा खेल खेला। जिसका वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। बता दे, दोनों टीम के खिलाड़ी टाइम पास करने के लिए फुटवॉली खेल रहे है जिससे उनका वार्म अप भी हो रहा है। कीवी खिलाड़ी भी इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों के साथ इस खेल का मजा ले रहे है।

बता दे, सुबह से वेलिंग्टन में रूक-रूक कर बारिश हो रही थी लेकिन अब बारिश बढ़ने के बाद आउटफिल्ड ओर ज्यादा गिली हो गई। जिसके बाद मैच को रद्द कर दिया गया। वहीं टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी गई है।

इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। जबकि युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। हार्दिक की कप्तानी में अब युवा टीम कीवी टीम के छक्के छुड़ाने के लिए तैयार है। इसके बाद भारतीय टीम को तीन वनडे मैच खेलने है जिसके लिए टीम इंडिया की कमान शिखर धवन के हाथों में सौंपी गई है।

और पढ़ें.............

AUS vs ENG: कंगारू खिलाड़ी की शानदार फिल्डिंग, 'सुपरमैन' बन पकड़ा कैच

calender
18 November 2022, 01:43 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag