IND vs NZ: पंत बने कप्तान के लिए सिर दर्द, ओपनिंग में भी रहे फ्लॉप
भारतीय टीम की ओपनिंग बल्लेबाजी की जिम्मेदारी कप्तान हार्दिक पांड्या ने ऋषभ पंत और ईशान किशन को सौंपी। लेकिन पंत एक बार फिर से टीम के लिए फ्लॉप साबित हुए। इस मैच में पंत के बल्ले से 13 गेंदों पर महज 6 रन ही निकले।
IND vs NZ: तीन मैचों की टी20 सीरीज का आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा मैच माउंट माउनगनुई के बे-ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते रद्द कर दिया था। हालांकि इस मैच पर भी बारिश का साया दिख रहा था लेकिन बारिश के बाद मैच को शुरू किया गया। मैच में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया।
भारतीय टीम की ओपनिंग बल्लेबाजी की जिम्मेदारी कप्तान हार्दिक पांड्या ने ऋषभ पंत और ईशान किशन को सौंपी। लेकिन पंत एक बार फिर से टीम के लिए फ्लॉप साबित हुए। इस मैच में पंत के बल्ले से 13 गेंदों पर महज 6 रन ही निकले। इस मैच में पंत शुरुआत से ही थोड़ा दबाव में नजर आए और 13 गेंद खेलने के बाद अपना विकेट गवां बैठे।
Rishabh pant in T20I#IndvsNz pic.twitter.com/N28TrF0qr6
— Soum jaiswal (@_JaiswalSoum_) November 20, 2022
जिसके बाद पंत को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। पंत को लेकर सोशल मीडिया पर काफी मजेदार मीम्स भी लगातार शेयर किए जा रहे है। लगातार पंत का फ्लॉप होना अब टीम के लिए चिंता विषय बन गया है।
Rishabh Pant was once compared to MS Dhoni and a legend like Dhoni was disrespected. Never forget.
— ` (@FourOverthrows) November 20, 2022
इससे पहले भी पंत को टीम में नंबर पांच पर मौका दिया जा चुंका है लेकिन पंत लगातार फ्लॉप होते आ रहे हैं ऐसे में अब कप्तान हार्दिक की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रहें। हार्दिक ने कुछ अलग सोचकर आज के मैच में पंत को सलामी बल्लेबाज के रूप में मौका दिया था लेकिन पंत इस मौके को भी भुना नहीं पाए।
और पढ़ें................