IND vs NZ 3rd T20: भारत ने न्यूजीलैंड को दी 168 रनों से मात, सीरीज 2-1 से जीती

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को भारतीय टीम ने 168 रनों से जीता। इस मैच को जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज को भी 2-1 से अपने नाम कर लिया है। भारत ने इस मैच में न्यूजीलैंड के सामने 235 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में पूरी कीवी टीम 12.1 ओवर में महज 66 रनों पर ही ढेर हो गई। बता दें, टी20 क्रिकेट के इतिहास में यह भारतीय टीम की सबसे बड़ी जीत है।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

IND vs NZ 3rd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को भारतीय टीम ने 168 रनों से जीता। इस मैच को जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज को भी 2-1 से अपने नाम कर लिया है। भारत ने इस मैच में न्यूजीलैंड के सामने 235 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में पूरी कीवी टीम 12.1 ओवर में महज 66 रनों पर ही ढेर हो गई। बता दें, टी20 क्रिकेट के इतिहास में यह भारतीय टीम की सबसे बड़ी जीत है।

इस मैच में भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कप्तान हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए। हार्दिक अलावा उमरान मलिक, अर्शदीप और शिवम मावी ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। भारत की तरफ से इस मैच में शुभमन गिल कीवी गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे। गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में गिल का यह पहला शतक है। गिल ने इस मैच में 63 गेंदों पर 126 रनों की पारी खेली। अपनी 126 रनों की पारी में गिल ने 12 चौके और 7 छक्के लगाए। गिल ने अपना शतक 54 गेंदों पर पूरा किया। वनडे के बाद अब टी20 में भी गिल का रौद्र रूप देखने को मिला है और उन्होंने कीवी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।

 

भारत ने इस मैच में 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 234 रन बनाए और न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 235 रनों का लक्ष्य रखा। गिल के अलावा राहुल त्रिपाठी ने भी इस मैच में शानदार पारी खेली। राहुल त्रिपाठी ने 22 गेंदों पर 44 रनों की तेज पारी खेली। इसके अलावा कप्तान हार्दिक पांड्या 30 और सूर्यकुमार यादव ने 24 रनों की पारी खेली।

इस मैच में ईशन किशन एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए। ईशान किशन ने महज एक रन बनाया। न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मिचेल ब्रेसवेल, टिकनर, ईश सोढ़ी और डेरियल मिचेल ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

calender
01 February 2023, 08:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो