IND vs PAK 2022 : चेस करने वाली टीम के जीतने की प्रबल संभावना

भारत और पाकिस्तान ठीक एक सप्ताह बाद दूसरी बार आमने-सामने होंगे. लेकिन इस बार भारत के लिए परिस्थिति बिल्कुल अलग होने वाली है. पाकिस्तान के साथ पिछले मुकाबले में अहम पारी खेलने वाले रविन्द्र जडेजा घुटने की चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो चुकें हैं.

calender

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान ठीक एक सप्ताह बाद दूसरी बार आमने-सामने होंगे. लेकिन इस बार भारत के लिए परिस्थिति बिल्कुल अलग होने वाली है. पाकिस्तान के साथ पिछले मुकाबले में अहम पारी खेलने वाले रविन्द्र जडेजा घुटने की चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो चुकें हैं. जो कि भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है. चोटिल जडेजा कि जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है. आज ख़बर यह भी आ रही है कि भारतीय तेज गेंदबाज आवेश खान भी वायरल बुखार से पीड़ित है. ऐसे में भारतीय टीम के लिए रविवार का मुकाबला में एक बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है.

क्यों चेस करने वाली टीम के जीतने की संभावना है प्रबल

अगर आकंड़ो की बात किया जाय तो चेस करने वाली टीम ने ज्यादा मुकाबले जीते हैं. और अगर कल की मुकाबले की बात की जाए तो दोनों टीम एक दूसरे को चेस करने सक्षम है. हॉन्ग-कॉन्ग के साथ मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 193 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था. ऐसे में कहा जा सकता है कि पाकिस्तान की बल्लेबाजी काफी मजबूत स्थिति में है. ओपनर बल्लेबाज मो रिजवान अपने अलग ही लय में नजर आ रहें हैं. चेस करते हुए कई मुकाबलों में ऐसा देखा गया है कि रिजवान और ज्यादा संभलकर बल्लेबाजी करते हैं. बाबर आजम और फख़र जमान का भी चेस करते हुए काफी अच्छा रिकार्ड रहा है. ऐसे में ऐसा माना जा रहा है कि जो टीमें चेस करेगी उसके जीतने के संभावना हो सकती है.

वहीं अगर भारतीय टीम की बात करें तो भारतीय टीम का भी चेस करते हुए काफी अच्छा रिकार्ड रहा है. लेकिन पिछले मुकाबले में भारतीय ओपनर की बल्लेबाजी कहीं न कहीं भारतीय फैंस को निराश की है. पाकिस्तान के साथ पिछले मुकाबले मे दोनो ओपनर ने केवल 12 रन जोड़े थे. लेकिन इस रविवार के मुकाबले में दोनो की पारी को अहम होने वाली है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैंस की नजरें टॉप ऑडर पर रहने वाला है. First Updated : Saturday, 03 September 2022

Topics :