IND VS PAK : मैं इस मोमेंट को बयां करने के लिए शब्दों की कमी महसूस कर रहा हुं, जीत के बाद विराट की प्रतिक्रिया

IND VS PAK हाई वोल्टेज मुकाबले के लिए भारत पाकिस्तान टीम समेत करोड़ो क्रिकेट फैंस तैयार….

Suman Saurabh
Edited By: Suman Saurabh

LIVE: IND VS PAK  यह जीत भारत के लिए दिवाली के तोहफे के रूप मिली है जिसे विराट कोहली ने देशविसियों और भारतीय क्रिकेट फैंस को दिया है। विराट ने मैच के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये कैसे हुआ.. मुझे सच मे पता नही..ये होना था, मै इस मोमेंट को बयां करने के लिए शब्दों की कमी महसूस कर रहा हूं। विराट कोहली ने इस मुकाबले को यादगार मुकाबलों में से एक बनाया है। जिस तरह से गेंद दर गेंद खेल अपना रूख बदल रही थी, किसी भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए इसे काबू करना आसान नहीं था। भारत ने इस मैच को जिस तरह से जीता है इसे शब्दों में लिखें तो आप लिखते रह जाएंगे। क्या- कुछ नहीं घटा इस मैच में, भारत ने पॉवरप्ले में ही अपने चारों धुरंधरों को गवां दिया, 160 रनों के पीछा कर रही भारतीय टीम ने पहले 6 ओवरों में  केवल 31 बना पाई, दीवाली के तोहफे के रूप में जीत की उम्मीद लगाए फैंस निराश होकर शांत बैठ गए, लेकिन उन्हें विश्वास था मैदान पर खड़ी जोड़ी से। नर्व पकड़कर जिस तरह से दोनों खिलाडियों ने इस मैच को बनाया जितनी भी तारीफ करें कम ही होगी। पांड्या का विकेट ऐसे समय पर पाकिस्तानी गेंदबाज लेने में कामयाब रहें जब भारतीय टीम को अंतिम ओवर में 16 रनों की जरूरत थी, लेकिन यहां पर आपको थोड़ा सा रूकना पड़ेगा, पहले ये समझिए ये संभव कैसे हुआ। दरअसल भारत को अंतिम 4 ओवरों में 54 रनों की जरूरत थी, विराट और पंड्या मैदान पर करोड़ों भारतीयों की सांस बने थे, दर्शक मौन अवस्था मे चले गए थे लेकिन तभी विराट के बल्ले ने शोर मचानी शुरू कर की और पाकिस्तानी गेंदबाजों के अंतिम 11 गेंद में 36 रन बना मैच को पाकिस्तान के जबड़े से खींच लिया।

 

160 रनों का पीछा करते हुए भारत ने काफी खराब शुरूआत की। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने रणनीति के तहत गेंदबाजी करते  हुए दोनों रोहित और राहुल को जल्द पवेलियन भेजने मे कामयाब रहे। शुरूआत 6 ओवरों में भारत ने एक के बाद एक 4 विकेट खो दिये। एक समय ऐसा लगने लगा की भारत के लिए यह मैच जीतना मुश्किल हो सकता है लेकिन जिस तरह से कोहली और पांड्या ने भारत के खेल को संभाला है भारत दोबारा से मैच में वापसी करने में कामयाब रही।

भारत के जीत के लिए अंतिम 4 ओवरों में 54 रनों की जरूरत है। 18 वें ओवर में भारत ने जुटाए 17 रन , जीत के लिए 10 में 29 

विराट और पांड्या की 58 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी ने भारत की जीत के खोले रास्ते, जीत के लिए चाहिए 33 गेंद में 66 रन

हार्दिक से पहले बल्लेबाजी करने आए अक्षर हुए रन आउट, भारत का स्कोर 9 ओवर के बाद 41/4

भारत की टॉप ऑडर ने फिर किया निराश, 6 ओवर के अंदर रोहित, राहुल, और सुर्यकुमार आउट, भारत का स्कोर 6 ओवर में 31/3

रोहित- राहुल की जोड़ी पवेलियन में, भारत ने खोए ओपनर जोड़ी, पाकिस्तान की बॉलिंग अटैक एक बार फिर पड़ रही भारी

के एल राहुल का विकेट गिरा, भारत को लगा पहला झटका, 8 गेंदों में 4 रन बनाकर नसीम शाह का बने शिकार।

पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में बनाए 159 रन, पाकिस्तान की ओर से शान मसूद ने जूझारू पारी खेलते हुए 42 गेंदों में 5 चौके की मदद से बनाए महत्वपूर्ण 52 रन, भारत की ओर से अच्छी गेंदबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या ने झटके 3 विकेट, तीन मिले अर्शदीप को, भुवनेश्वर और शमी को मिले 1-1 विकेट।

इफ्तिखार अहमद ने अक्षर के 1 ओवर में 21 रन जड़कर पूरा किया अर्धशतक , पाकिस्तान का स्कोर 12 ओवर 91-2

पाकिस्तानी बल्लेबाज शान मसूद का शमी के गेंद पर अश्विन से छूटा कैच, 21 गेंद पर 25 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहें हैं मसूद

पावरप्ले तक पाकिस्तान का स्कोर 32 -2 

पाकिस्तान को दूसरा झटका, मो रिजवान बने अर्शदीप का शिकार,  रिजवान 4 रन बनाकर हुए आउट, 4 ओवर 15-2

पाकिस्तान को बाबर आजम के रूप में पहला झटका, बिना खाता खोले हुए अर्शदीप का शिकार

पहला ओवर मेडन, भुवनेश्वर की खतरनाक शुरूआत, पाकिस्तान 1-0-1

बाबर आजम और रिजवान क्रीच पर तैयार, भुवनेश्वर कुमार के हाथ में गेंद

दोपहर 1:24 PM में शुरू होगी राष्ट्रगान

भारतीय टीम इस प्रकार: रोहित शर्मा (कप्तान), के एल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सुर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक( विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और मो शमी

भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड ने अपने स्वभाव से हटकर मुकाबले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भारतीय टीम को दीवार बनने की जरूरत नहीं हैं मै चाहुंगा की टीम का बल्लेबाज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करें। ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। द्रविड ने आगे कहा कि आप इस तरह के मुकाबले में पीछे क्या हुआ है उन सब चीजों को साइड कर गेम को इंज्वाय करने का कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा यह टी-20 मुकाबला है, आपको ज्यादा सोचना का समय न तो मिलता है और न ही सोचना चाहिए।

मेलबर्न में मौजूद एक भारतीय क्रिकेट फैंस ने मुकाबले से पहले खुशी जाहिर करते हुए कि हम बहुत उत्साहित हैं। यहां ऐसा लग रहा है कि जैसे आप किसी भारतीय शहर में घूम रहें हों, हर तरफ भारत और पाकिस्तान के लोग नजर आ रहें हैं। सभी अपने- अपने देशों के जर्सी पहन कर इस रोमांचक पल को इंज्वाय कर रहें हैं।

calender
23 October 2022, 11:26 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो