IND vs PAK 2022 : विराट के बल्ले की गूंज और हार्दिक के छक्कों के तूफान से पस्त होंगे पाकिस्तानी

भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2022 के मुकाबले में दूबारा से भिड़ने के लिए तैयार है. ऐसा 8 साल में पहली बार हो रहा है कि मात्र 8 दिन के अंतराल में भारत और पाक एक दूसरे को पटखनी देने के लिए आमने-सामने होंगे.

Suman Saurabh
Edited By: Suman Saurabh

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2022 के मुकाबले में दूबारा से भिड़ने के लिए तैयार है. ऐसा 8 साल में पहली बार हो रहा है कि मात्र 8 दिन के अंतराल में भारत और पाक एक दूसरे को पटखनी देने के लिए आमने-सामने होंगे. पिछले मुकाबलें में भारत को मिली जीत से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा होगा तो वहीं पाकिस्तानी टीम चाहेगी कि पिछले मुकाबले की हार को भुलाकर नए उर्जा के साथ मैदान पर उतरें.

आज दूबारा से पिछले मुकाबले के हीरो रहे हार्दिक पांड्या और विराट कोहली पर भारतीय क्रिकेट फैंस की निगाहें रहेगी. पिछले दो मुकाबलों में विराट ने अपने फार्म में वापसी करते हुए 90 रन से ज्यादा जोड़े हैं. ऐसे मे भारतीय क्रिकेट फैंस की उम्मीदें विराट से बढ़ गई है और उनके बल्ले की गूंज दूबारा से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर चाहते हैं. विराट भी इसको लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं. बीते दिन उन्होंने विशेष ट्रेनिंग की. कोहली पूरी तरह से तैयार हैं. पिछले दिनों कोहली ने कहा था कि वो अपने फार्म को लेकर काफी चिंतित थे लेकिन उन्हें उनके क्रिकेट पर पूरा भरोसा था. जो कि अब एशिया कप जैसे अहम टुर्नामेंट में देखने को मिल रहा है.

वहीं बात की जाए इन फार्म बल्लेबाज हार्दिक पांड्या की तो पांड्या दूबारा से अपने पूराने अंंदाज में नजर आ रहें हैं. पाकिस्तान के साथ पिछले मुकाबले में उनके द्वारा खेली गई महत्वपूर्ण पारी ने पांड्या से उम्मीद दोगुनी कर दी है. पांड्या भी आज के मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. पिछले मुकाबले में जडेजा और पांड्या ने अहम साझेदारी कर टीम को न सिर्फ जीत दिलाई बल्कि पाकिस्तान को हराने का रिकार्ड भी बरकरार रखा. लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण रूप से चोटिल रविंद्र जडेजा एशिया कप से बाहर हो गए हैं. जिसकी कमी आज के मुकाबले में पांड्या को ऑलराउंड प्रदर्शन कर दूर करनी होगी. 

calender
04 September 2022, 05:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो