IND vs SA: अफ्रीका ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 279 रन का लक्ष्य

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज दूसरा मैच खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 278 रन बनाए और भारत के सामने जीत के लिए 279 रन का लक्ष्य रखा।

Vishal Rana
Vishal Rana

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज दूसरा मैच खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 278 रन बनाए और भारत के सामने जीत के लिए 279 रन का लक्ष्य रखा। अफ्रीका की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए मारक्रम ने 79 और हैनरिक ने 74 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा डेविड मिलर ने नाबाद 35 रन की पारी खेली।

वहीं भारत की तरफ से गेंदाबाजी करते हुए मोहम्मद सिराज ने 10 ओवर 38 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा सुंदर, ठाकुर, कुलदीप यादव ने 1-1-1 विकेट हासिल किया। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाले शाहबाज अहमद ने भी एक विकेट हासिल किए। बताते चले, भारत के लिए आज का बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि अगर आज भारतीय टीम हारती है तो वह सीरीज से भा हाथ धो बैठेगी। अगर आज भारतीय टीम इस मैच को जीत लेती है तो फिर वह सीरीज में 1-1 की बराबरी कर लेगी।

बताते चले इस मैच में तेज गेंदबाज दीपक चाहर की जगह वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया है। बताते चले, दीपक चाहर साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में चोटिल हो गए थे जिसके बाद वे वनडे सीरीज के पहले मैच में भी नही खेल पाए थे। फिर बीसीसीआई ने चाहर को लेकर ट्वीट किया था कि वे वनडे सीरीज से चोट के चलते बाहर हो गए है।

और पढ़ें............

IPL 2023 में धोनी ने खेलने को लेकर दिया बड़ा अपडेट!

calender
09 October 2022, 05:36 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो