9 जून को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले पहले टी-20 मैच से पहले दिल्ली मेट्रो ने अपनी टाइमिंग में स्पेशल बदलाव किया है। गुरुवार यानी 9 जून को दिल्ली में आखिरी मेट्रो की टाइमिंग 50 मिनट तक बढ़ा दी गई है ये सभी लाइनों के लिए लागू किया जाएगा। बताते चले, अभी अधिकतर लाइन पर आखिरी मेट्रो 11 बजे तक चलती है, लेकिन मैच वाले दिन 12 बजे तक मेट्रो मिलेगी।
बता दे, सीरीज की पहला मैच टी-20 मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। यह स्टेडियम दिल्ली मेट्रो की वायलट लाइन के पास है, दिल्ली गेट और आईटीओ मेट्रो स्टेशन स्टेडियम के सबसे करीब हैं। जो कि कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह वाली मेट्रो के बीच में पड़ते हैं।
मैच वाले दिन दिल्ली मेट्रो की किस लाइन पर आखिरी मेट्रो की क्या टाइमिंग होगी...
Red Line (L-1) Rithala-Shaheed Sthal New Bus Adda
पुरानी टाइमिंग
New Bus Adda 11 PM
Rithala 11 PM
मैच वाले दिन टाइमिंग
New Bus Adda 11.50 PM
Rithala 00:00 (Midnight)
Yellow Line (L-2) Samaypur Badli-HUDA City Centre
पुरानी टाइमिंग
Samaypur Badli 11 PM
HUDA City Centre 11 PM
मैच वाले दिन टाइमिंग
Samaypur Badli – 11.50 PM
HUDA City Centre 11.20 PM
Blue Line (L-3/4) Dwarka Sec-21-NOIDA Electronic City/Vaishali
पुरानी टाइमिंग
NOIDA Electronic City 10.52 PM
Vaishali 11 PM
Dwarka Sec-21 (towards NOIDA)- 10.32 PM
Dwarka Sec-21 (Towards Vaishali) First Updated : Tuesday, 07 June 2022