IND vs SA 1st ODI: अफ्रीका ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 250 रन का लक्ष्य

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच लखनऊ में खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने 249 रन बनाए और भारत के सामने जीत के लिए 250 रन का लक्ष्य रखा।

IND vs SA 1st ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच लखनऊ में खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने 249 रन बनाए और भारत के सामने जीत के लिए 250 रन का लक्ष्य रखा। साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी के दौरान एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम 200 रन भी मुश्किल से बना पायेगी। लेकिन हैनरिक और मिलर ने क्रिज पर आकर पारी को संभाला और शानदार बल्लेबाजी करते हुए आखिरी ओवर तक टिके रहे।

हैनरिक ने 74 और डेविड मिलर ने 75 रनों का पारी खेली और टीम को 249 तक के स्कोर तक पहुंचाया। भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शार्दुल ठाकुर ने 2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट हासिल किया। बारिश से बाधित इस मैच को 40-40 ओवर का कराया जा रहा है।

calender
06 October 2022, 07:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो