IND vs SA: दूसरे T20 में यह खास उपलब्धि हासिल कर सकते है सूर्यकुमार!
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का आज नागपुर में दूसरा टी20 मुकाबला खेला जाएगा। बता दे, सीरीज का पहला मैच जीतकर भारतीय टीम ने 1-0 की बढ़त हासिल कर रखी है।
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का आज गुवाहाटी में दूसरा टी20 मुकाबला खेला जाएगा। बता दे, सीरीज का पहला मैच जीतकर भारतीय टीम ने 1-0 की बढ़त हासिल कर रखी है। पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी। पहले मैच में सूर्यकुमार ने शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं आज के मैच में सूर्यकुमार के पास विराट कोहली के खास क्लब में शामिल होने का मौका है।
बता दे, दूसरे टी20 मैच के दौरान अगर सूर्यकुमार 24 रन बना लेते है तो वे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भातीय टीम के तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। उनसे पहले विराट कोहली और केएल राहुल ने इस मुकाम को हासिल किया है। बता दे, विराट कोहली ने 27 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे वहीं केएल राहुल ने 29 पारियों में अपने टी20 इंटरनेशनल 1000 रन पूरे किए थे। वहीं दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव 30 पारियों में 39.04 के औसत और 173.36 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 976 रन है।
ऐसे में अगर आज के मैच में वे 24 रन बना लेते है 31 पारियों में 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे और विराट कोहली के खास क्लब में शामिल हो जाएंगे। इसके अलावा टी20 क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने वाले सूर्यकुमार भारत के नौंवे क्रिकेटर बन जाएंगे। वहीं अगर बात टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की करें तो कप्तान रोहित शर्मा सबसे आगे है उनके नाम 140 मैचों में 3694 रन है इसके बाद इस सूची में विराट कोहली का नाम आता है विराट के नाम 108 मैचों में 3663 रन है।