IND vs SA: T20 World Cup 2022 में जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी टीम इंडिया

टी20 विश्व कप 2022 में रविवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला पर्थ क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर टी20 विश्व कप 2022 में जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

टी20 विश्व कप 2022 में रविवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला पर्थ क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर टी20 विश्व कप 2022 में जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी। वहीं, भारतीय टीम के सामने साउथ अफ्रीका कड़ी चुनौती पेश करेगा। भारतीय टीम इस मैच को बिल्कुल हल्के में नहीं लेना चाहेगी। साउथ अफ्रीका भी इस विश्व कप में अभी तक शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहीं है। अफ्रीका ने अभी तक एक मैच जीता है जबकि उसका एक मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था।

वहीं भारतीय टीम इस विश्व कप में अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है। भारत ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी थी तो वही, दूसरे मैच में नीदरलैंड को हराया था। ऐसे रविवार को भी भारतीय टीम अपने विजय अभियान को जारी रखना चाहेगी। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे खेला जाएगा। वहीं, दूसरी तरफ टी20 विश्व कप का रिकॉर्ड भी भारत के पक्ष में है।

टीम इंडिया ने अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप में पांच मैच खेले हैं और चार में जीत हासिल की है। इस टूर्नामेंट में भारत आखिरी बार 2009 में हारा था। ऐसे में टीम इंडिया जीत का रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहेगी। भारतीय टीम 2 मैच जीतकर चार अंकों के साथ अभी अंक तालिका में पहले स्थान पर है तो साउथ अफ्रीका 3 अंको के साथ दूसरे पायदान पर है।

इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हो सकती है...........

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

calender
30 October 2022, 01:36 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो