बांग्लादेश दौरे के बाद अब भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच वनडे और टी20 मैच खेले जायेंगे। जिसकी शुरुआत 3 जनवरी से होगी। सबसे पहले दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। उसके बाद दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जायेगी। इन सीरीज के लिए अभी तक भारतीय टीम का ऐलान नही हुआ है लेकिन इस सीरीज पर रोहित शर्मा एक बार फिर से टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।
बता दे, बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे जिसके बाद वे टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए थे लेकिन अब फिट होकर मैदान पर लौट आए है और जमकर प्रैक्टिस भी कर रहे है। वहीं जानकारी के मुताबिक टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। इससे पहले न्यूजीलैंड दौरे पर हार्दिक को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था और भारत ने इस सीरीज को अपने नाम भी किया था। जिसके बाद अब एक बार फिर से हार्दिक पांड्या टी20 टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई दे सकते है।
टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल.......
भारत बनाम श्रीलंका 3 जनवरी, मुंबई (पहला टी20)
भारत बनाम श्रीलंका 5 जनवरी, पुणे (दूसरा टी20)
भारत बनाम श्रीलंका 7 जनवरी, राजकोट (तीसरा टी20)
वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल.........
भारत बनाम श्रीलंका 10 जनवरी, गुवाहाटी (पहला वनडे)
भारत बनाम श्रीलंका 12 जनवरी, कोलकाता (दूसरा वनडे)
भारत बनाम श्रीलंका 15 जनवरी, तिरुवंतपुरम (तीसरा वनडे)
ये खबर भी पढ़ें............
क्या T20 और टेस्ट से कट जायेगा केएल राहुल का पत्ता? इन खिलाड़ियों पर टिकी टीम की नजर! First Updated : Tuesday, 27 December 2022