IND vs SL 2nd T-20: श्रीलंका ने भारत को 16 रन से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज के दूसरा मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 16 रन से हरा दिया।

IND vs SL 2nd T-20: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज के दूसरा मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 16 रन से हरा दिया। इसी के साथ श्रीलंका की टीम ने 3 मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 207 रन का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में भारत 190 रन ही बना पाया। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में यह भारत की पहली हार है।

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सामने 207 रन का लक्ष्य रखा वहीं इसके जवाब में भारत ने  190 रन में जोड़ पाए। अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 31 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली। वहीं, सूर्यकमार यादव ने 36 गेंदों पर 51 रन बनाए और अंतिम में शिवम मावी 15 गेंदों पर 26 रन बनाए।

फ्लॉप रहे ये भारतीय बल्लेबाज-

भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो दोनों भारतीय ओपनर ईशान किशन और शुभमन गिल फ्लॉप रहे। ईशान किशन 5 गेंदों पर 2 रन बनाकर चलते बने और  शुभमन गिल 3 गेंदों पर 5 रन में बनाकर कसून रजिथा का शिकार हुए। जबकि अपना पहला इंटरनेशनल T-20 मैच खेल रहे राहुल त्रिपाठी 5 गेंदों पर 5 रन बानकर पवैलियन लौटे। वहीं, भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या भी कुछ खास नहीं कर पाए। हार्दिक पांड्या 12 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हो गए।

Topics

calender
05 January 2023, 10:51 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो