IND vs SL 2nd T20: साल की पहली सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी टीम इंडिया
भारत और श्रीलंका के बीच चल रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का आज दूसरा मैच पुणे में खेला जाएगा। इस सीरीज में भारतीय टीम फिलहाल पहला मैच जीतकर 1-0 से आगे चल रही है। वहीं आज का मैच जीतकर भारतीय टीम साल 2023 की पहली सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी।
IND vs SL 2nd T20: भारत और श्रीलंका के बीच चल रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का आज दूसरा मैच पुणे में खेला जाएगा। इस सीरीज में भारतीय टीम फिलहाल पहला मैच जीतकर 1-0 से आगे चल रही है। वहीं आज का मैच जीतकर भारतीय टीम साल 2023 की पहली सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। पिछले मैच में भारत ने 2 रन से जीत हासिल की थी। वहीं आज मेहमान टीम मैच को जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी।
बता दे, मैच के लिए टॉस शाम 6:30 बजे होगा और मैच शाम 7 बजे शुरू होगा। इस साल की शुरुआत भारतीय टीम ने बड़े ही धमाकेदार अंदाज में की है हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम में साल का पहला मैच जीता और अब भारतीय टीम सीरीज को जीतने के बेहद करीब है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर रही है बता दे, इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को आराम दिया गया है।
जबकि युवा खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका दिया गया है और हार्दिक की कप्तानी में युवा भारतीय टीम सीरीज जीतने के बेहद करीब है। बता दे, अभी तक भारत की धरती श्रीलंका ने एक सीरीज नहीं जीती है अगर उसको अपना यह सपना पूरा करना है तो उसको आज का मैच जीतकर सीरीज में बने रहना होगा।
आज का मैच काफी रोमांचक होने जा रहा है क्योंकि श्रीलंका के लिए यह मैच करो या मरो का होगा और श्रीलंका की टीम बिल्कुल नहीं चाहेगी की वो ये मैच भी हारकर सीरीज को अपने हाथ से गवां दे। यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें..............