IND vs WI T20 Series: वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, बाहर हुए ये दिग्गज खिलाड़ी

स्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान आज हो गया है। बता दे, 29 जुलाई से भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

calender

वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान आज हो गया है। बता दे, 29 जुलाई से भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली आराम दिया गया है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह को भी इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। हालांकि बुमराह शानदार फॉर्म में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में 6 विकेट हासिल किए थे।

दूसरी तरफ इस दौरे पर केएल राहुल की वापसी हुई है। जो सर्जरी के बाद से टीम से बाहर चल रहे है। वहीं दूसरी तरफ युजवेंद्र चहल को भी आराम दिया गया है। उनकी जगह रवि बिश्नोई को मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा स्पिन गेंदबाज आर अश्विन की भी लंबे समय के बाद टीम में वापसी हुई है। कुलदीप यादव को भी टीम में मौका मिला है। कुलदीप को इसके लिए फिटनेस टेस्ट पास करना होगा। इसके अलावा केएल राहुल को भी फिटनेस टेस्ट पास करना होगा।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की 18 सदस्य टीम इस प्रकार है......

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह। First Updated : Thursday, 14 July 2022