IND vs ZIM: भुवनेश्वर कुमार ने तोड़ा बुमराह का यह रिकॉर्ड
इस मैच में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इस मैच में भुवी ने अपने पहले ही ओवर की पहली गेंद पर विकट झटका और यह उनका मेडन ओवर भी रहा। बता दे, कुल मिलाकर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट भुवनेश्वर का यह 10वां मेडन ओवर था।
IND vs ZIM: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और जिम्बाब्वे के बीच मैच खेला गया। मैच को भारतीय टीम ने 71 रनों से अपने नाम करके अंक तालिका में पहले स्थान के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 186 रन बनाए है। इस मैच में सू्र्यकुमार यादव ने अपनी बल्लेबाजी से एक बार फिर सभी क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया।
सूर्य ने मैदान के चारों तरफ चौके और छक्के बरसाए। इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 61 रनों की पारी खेली। वहीं, इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने भी शानदार गेंदबाजी की और जिम्बाब्वे को 115 रनों पर ही ऑलआउट किया। इस मैच में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इस मैच में भुवी ने अपने पहले ही ओवर की पहली गेंद पर विकट झटका और यह उनका मेडन ओवर भी रहा।
बता दे, कुल मिलाकर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट भुवनेश्वर का यह 10वां मेडन ओवर था। ऐसे करने वाले वे पहले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले भुवी और जसप्रीत बुमराह 9-9 मेडन ओवर के साथ बराबरी पर थे लेकिन अब भुवी ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 मेडन ओवर डालकर बुमराह को पीछे छोड़ दिया हैं। भुवी ने अपने 84वें टी20 इंटरनेशनल मैच में यह कारनामा करके दिखाया है इसके अलावा बुमराह ने 60वें मैच में 9वां मेडन ओवर डाला था।
और पढ़ें..............
IND vs ZIM: सूर्यकुमार की चमक और अश्विन की फिरकी में फंसी जिम्बाब्वे टीम, भारत ने 71 रन से जीता मैच