IND vs ZIM: हार्दिक की कमी को पूरा करेगा ये खतरनाक खिलाड़ी!
एशिया कप से पहले भारतीय टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इस सीरीज का आगाज 18 अगस्त से होगा। इस सीरीज के लिए के एल राहुल की टीम में वापसी हुई है और उनको टीम का कप्तान भी बनाया गया है।
एशिया कप से पहले भारतीय टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इस सीरीज का आगाज 18 अगस्त से होगा। इस सीरीज के लिए के एल राहुल की टीम में वापसी हुई है और उनको टीम का कप्तान भी बनाया गया है। इस सीरीज के लिए टीम के बड़े खिलाड़ियो को आराम दिया गया है। हार्दिक पांड्या भी इस सीरीज के लिए टीम से बाहर है जिसके चलते टीम को उनकी कमी खल सकती है।
लेकिन उनकी जगह टीम में शार्दुल ठाकुर को शामिल किया है जो कभी भी मैच का रुख बदलने में माहिर है। जिसके चलते टीम को हार्दिक की कमी ज्यादा नहीं खलेगी। बताते चले, शार्दुल पिछले कई मैचों से जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। गेंदबाजी करते हुए शार्दुल किसी भी बल्लेबाज की धज्जियां उड़ा सकते है। उनका स्पैल भारतीय टीम की जीत के लिए अहम रहता है। शार्दुल समय-समय पर टीम के लिए विकेट निकाल कर जीत में अहम भूमिका निभाते है।
इतना ही नहीं शार्दुल ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने में भी माहिर है। ऐसे में इस सीरीज के लिए उनके पास समय आने पर बल्लेबाजी की भी जिम्मेदारी होगी। जिसको वे बेहद अच्छे तरीके से जानते है। इस दौरे पर वह भारतीय टीम के लिए एक ऑलराउंडर की भूमिका में खेलते नजर आएंगे। शार्दुल कई बार पहले भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत दिलाई है।
यह सीरीज शार्दुल के लिए बेहद अहम है। अगर इस सीरीज में शार्दुल अपनी लय में नजर आए तो टी20 विश्व कप के लिए उनको भारतीय टीम में जगह मिल सकती है। इससे पहले उनको वेस्टइंडीज दौरे के लिए वनड़े टीम में शामिल किया था। लेकिन टी20 में उनको मौका नहीं मिला था।