IND vs SL: टीम इंडिया ने श्रीलंका को दो रन से हराया, डेब्यू मैच में शिवम मावी ने झटके 4 विकेट

भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैच की T-20 सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने 2 रन से जीत हासिल कर ली है।

भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैच की T-20 सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 2 रन से जीत हासिल कर ली है। हार्दिक पांड्या की अगुआई में टीम इंडिया ने विजयी आगाज किया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने 163 रन का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 160 रन में ढेर हो गई और मैच 2 रन से हार गई। इसके साथ ही तीन मैच की सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है।

भारत के लिए डेब्यू कर रहे शिवम मावी ने श्रीलंका के के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 4 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। उन्होंने पथुम निसांका, धनंजया डे सिल्वा, हसरंगा और महेश तीक्षणा का विकेट हासिल किये।

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल और ईशान किशन की जोड़ी ने शानदार शुरुआत की। दोनों ने पहले ओवर में 17 रन बनाये। भारत का पहला विकेट 27 रन के स्कोर पर गिरा। शुभमन गिल अपने डेब्यू मैच में 7 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव भी 7 रन बनाकर आउट हो गए। संजू सैमसन भी 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद ईशान किशन 37 और हार्दिक पांड्या 29 रन बनाकर आउट हुए। 

इसके बाद दीपक हु्ड्डा और अक्षर पटेल ने 68 रन की साझेदारी कर भारत का स्कोर पांच विकेट पर 162 रन तक पहुंचा दिया। दीपक हुड्डा 41 और अक्षर पटेल 31 रन बनाकर नाबाद रहे।

calender
03 January 2023, 11:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो