भारत को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले लगा बड़ा झटका, पहला मुकाबला नहीं खेल सकेंगी स्मृति मंधाना

भारतीय महिला टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना के रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महिला टी20 विश्व कप के पहले मैच में नहीं खेलने की संभावना जताई है। क्योंकि स्मृति अभ्यास मैच के दौरान उंगली में लगी चोट से अभी तक ठीक से उबर नहीं पाई हैं।

Women T20 World Cup 2023: भारतीय महिला टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना के रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महिला टी20 विश्व कप के पहले मैच में नहीं खेलने की संभावना जताई है। क्योंकि स्मृति अभ्यास मैच के दौरान उंगली में लगी चोट से अभी तक ठीक से उबर नहीं पाई हैं।

बता दें कि भारतीय सलामी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सोमवार को खेले गए अभ्यास मैच के दौरान फील्डिंग के दौरान हाथ की एक अंगुली को चोटिल हो गई थी। बाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी की शुरुआत करने के बजाय तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की। अपनी इस पारी के दौरान वह तीन गेंद ही टिक पाईं।

स्मृति मंधाना बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ हुए दूसरे अभ्यास मैच में नहीं खेल पाईं। बता दें कि कप्तान हरमनप्रीत कौर की सेहत भी सवालों के घेरे में है। हरमनप्रीत को पिछले हफ्ते ट्राई सीरीज चैंपियनशिप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान कंधे में चोट लगी थी।

उच्च फॉर्म में हैं मंधाना -

ज्ञात हो कि पिछले दो सालों में स्मृति मंधाना टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है। बता दें कि 2021 के टी20 विश्व कप में स्मृति ने 46 की औसत और 138 की स्ट्राइक रेट के साथ केवल 5 पारियों में 235 रन बनाए, जिसमें स्मृति का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 83 रन था। वहीं इसी तरह 2022 के टी-20 विश्व कप में स्मृति ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए, एक बार फिर भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया।

भारतीय टीम को खोजना होगा विकल्प -

बता दें कि स्मृति मंधाना ने केवल 6 पारियों में 38 की औसत और 144 की स्ट्राइक रेट से 228 रन बनाए। स्मृति ने तेजी से रन बनाने की अपनी क्षमता के साथ भारतीय टीम को मध्य क्रम में फ्री होकर खेलने की आजादी दी है। इसलिए पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच से स्मृति मंधाना की अनुपस्थिति भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है।

calender
11 February 2023, 04:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो