Asia Cup में पाकिस्तान पर भारत का पलड़ा भारी

एशिया कप 2022 का आगाज 27 अगस्त से होने जा रहा है। इसके एशिया कप में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है। वहीं एशिया कप में 28 अगस्त को भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

एशिया कप 2022 का आगाज 27 अगस्त से होने जा रहा है। इसके लिए एशिया कप में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है। वहीं एशिया कप में 28 अगस्त को भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। क्रिकेट जगत में भारत और पाकिस्तान के मैच को सबसे बड़ा मैच माना जाता है। जब भी ये दोनों टीमें किसी भी टूर्नामेंट में आमने-सामने होती है। तो मैदान पर एक अलग ही तरह का जोश दर्शकों और दोनों टीम के खिलाड़ियों में देखने को मिलता है। वहीं एक बार भी ये दोनों टीमें एशिया कप में भिड़ने वाली है।

बताते चले, एशिया कप का आगाज पूरे 4 साल बाद हो रहा है। हमेशा से एशिया कप में भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी माना जाता है। आखिरी बार जब ये दोनों टीमें टी20 विश्व कप में भिड़ी थी तो पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था। लेकिन अब भारतीय टीम ने अपनी रणनीतियों में काफी बदलाव कर लिया है। टी20 विश्व कप के बाद से भारतीय टीम अब तक कोई भी टी20 सीरीज नहीं हारी है।

पाकिस्तान को भारत के इस ऑलराउंडर से है खतरा

इस बार पाकिस्तान की टीम को भारत के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से बचना होगा। पिछले कुछ मैचों से हार्दिक जबरदस्त फॉर्म में हैं। इसको लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर आकिब ने कहा कि, दोनों टीमों के मिडिल ऑर्डर बैटिंग लाइन अप में काफी अंतर है और भारत के पास हार्दिक पांड्या के रूप में एक बेहतरीन मैच विनर खिलाड़ी मौजूद है। जिससे पाकिस्तान टीम को बचना होगा।

एशिया कप में दोनों टीम का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान कुल 14 बार एक-दूसरे से भिड चुकी है। जिसमें से 8 मैचों में भारत ने पाकिस्तान को हराया है जबकि 5 में पाकिस्तान ने जीत हासिल की है और एक मैच बेनतीजा रहा। साल 1983-84 में ये दोनों टीमें एशिया कप में आमने-सामने आई थी। जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 54 रनों से धूल चटाई थी।

और पढ़ें....

राकेश झुनझुनवाला मानते थे कि जोखिम जीवन का सार है

Topics

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag