India vs Australia 1st ODI Updates: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां हार्दिक पांड्या ने भारत के वनडे कप्तान के रूप में अपने पहले मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 35.4 ओवर में 188 रन पर ऑलआउट हो गई। ओपनिंग करने आए मिशेल मार्च ने 65 बॉल पर 81 रनों की आतिशी पारी खेली। जोश इंग्लिस ने 26 और कप्तान स्टीव स्मिथ ने 22 रनों का योगदान दिया।
मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट झटके। रवींद्र जडेजा को दो विकेट मिले। कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या को एक-एक विकेट मिला।
Innings Break!#TeamIndia bowlers put up a fine show here at the Wankhede Stadium as Australia are all out for 188 runs in 35.4 overs.
— BCCI (@BCCI) March 17, 2023
Three wickets apiece for Shami and Siraj.
Scorecard - https://t.co/8mvcwAvYkJ #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/S1HkPEPyGl
यू इस तरह रहा ऑस्ट्रेलिया का मैच...
04:32 PM, 17-MAR-2023
कंगारू टीम ने भारत के सामने 189 रन का लक्ष्य रखा है।
04:24 PM, 17-MAR-2023
IND Vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया के नौ विकेट गिरे
34वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया को नौवां झटका लगा। मोहम्मद सिराज ने शॉन एबॉट को स्लिप में शुभमन गिल के हाथों कैच कराया।
04:19 PM, 17-MAR-2023
IND Vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया के आठ विकेट गिरे
33 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट गंवाकर 188 रन बना लिए हैं। 33वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने ग्लेन मैक्सवेल को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच कराया। मैक्सवेल आठ रन बना सके।
04:10 PM, 17-MAR-2023
IND Vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका
मैच में मोहम्मद शमी कहर बरपा रहे हैं। उन्होंने अपने पिछले तीन ओवर में तीन विकेट झटके हैं। पारी के 28वें ओवर में जोस इंग्लिस को बोल्ड करने के बाद शमी ने 30वें ओवर में कैमरन ग्रीन को भी क्लीन बोल्ड किया। इंग्लिस 26 और ग्रीन 12 रन बना सके।
04:04 PM, 17-MAR-2023
IND Vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका
मैच में मोहम्मद शमी कहर बरपा रहे हैं। जोस इंग्लिस को बोल्ड करने के बाद शमी ने कैमरन ग्रीन को भी क्लीन बोल्ड किया। ग्रीन 19 गेंदों में 12 रन बना सके।
03:48 PM, 17-MAR-2023
IND Vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका
ऑस्ट्रेलिया को 28वें ओवर में 169 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा। मोहम्मद शमी ने जोस इंग्लिस को बोल्ड किया। गेंद इंग्लिस के बल्ले से लगकर विकेट पर जा लगी। इंग्लिस 27 गेंदों में 26 रन बना सके।
03:30 PM, 17-MAR-2023
IND Vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 150 रन के पार
4 विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 150 रन के पार जा चुका है।
03:22 PM, 17-MAR-2023
IND Vs AUS Live Score: 139 रन पर ऑस्ट्रेलिया का गिरा चौथा विकेट
139 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा चुका है। कुलदीप यादव की गेंद पर रवींद्र जडेजा ने मार्नस लाबुशेन का शानदार कैच पकड़ा। लाबुशेन ने 22 गेंद में सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए।
03:10 PM, 17-MAR-2023
IND Vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा
ऑस्ट्रेलिया का 129 रन के स्कोर पर तीसरा विकेट गिरा है। मिशेल मार्श 65 गेंद पर 81 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 5 छक्के लगाए। रवींद्र जडेजा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में वह मोहम्मद सिराज को कैच थमाकर आउट हुए।
03:00 PM, 17-MAR-2023
IND Vs AUS Live Score: मिशेल मार्श का अर्धशतक
02:38 PM, 17-MAR-2023
IND Vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा
77 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा चुका है।
02:25 PM, 17-MAR-2023
IND Vs AUS Live Score: पावरप्ले के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 59/1
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में एक विकेट पर 59 रन बनाए हैं। स्टीव स्मिथ और मिशेल मार्श के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। मार्श अच्छी गति से रन बना रहे हैं और अपने अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं। वहीं, स्मिथ संभलकर खेल रहे हैं। 11 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 70 रन है।
02:14 PM, 17-MAR-2023
IND vs AUS 1st ODI Live: एक विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 रन के पार जा चुका है।
01:58 PM, 17-MAR-2023
IND vs AUS 1st ODI Live: ऑस्ट्रेलिया ने पांच ओवर में 29 रन बनाए
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पांच ओवर में 29 रन बना लिए हैं। मिशेल मार्स और स्टीव स्मिथ अब तेजी से रन बना रहे हैं। भारतीय गेंदबाजों ने खराब गेंदबाजी भी की है और ये दोनों उसका फायदा भी उठा रहे हैं। छह ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 33 रन है।
ऐसे गिरा ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट-
पहला : दूसरे ओवर की लास्ट बॉल पर सिराज ने ट्रेविस हेड को बोल्ड कर दिया।
Chopped 🔛! @mdsirajofficial dismisses Travis Head to give #TeamIndia their first breakthrough... 👏 👏
— BCCI (@BCCI) March 17, 2023
... and that leap as he celebrates that wicket 👌 👌
Follow the match ▶️ https://t.co/BAvv2E8K6h #INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/u72fOWGUy8
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-
भारत : हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।
ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिश, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एडम जांपा, मिचेल स्टार्क, सीन एबॉट।