India vs Australia T20i Series: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, 3 खिलाड़ी हुए बाहर

T20 World Cup 2022 से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। जिसके लिए दोनों टीमें जमकर तैयारियां कर रही है। दोनों टीमों के लिए टी20 विश्व कप से पहले यह सीरीज काफी अहम मानी जा रही है।

Vishal Rana
Vishal Rana

T20 World Cup 2022 से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। जिसके लिए दोनों टीमें जमकर तैयारियां कर रही है। दोनों टीमों के लिए टी20 विश्व कप से पहले यह सीरीज काफी अहम मानी जा रही है। क्योंकि इस सीरीज से दोनों टीमों को अपनी टी20 विश्व कप तैयारियों का अंदाजा लग जाएगा। वहीं इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के तीन बड़े खिलाड़ी बाहर हो गए है।

तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और मिचेल मार्श तीनों ही चोट के चलते इस सीरीज से बाहर रहेंगे और ये ऑस्ट्रेलिया टीम मैनेजमेंट का सही फैसला भी है। क्योंकि टी20 विश्व कप में अब ज्यादा समय नहीं बचा है ऐसे में टीम मैनेजमेंट कोई रिस्क नही लेना चाहता है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से मिली जानकारी के अनुसार, मिचेल स्टार्क के घुटने, मार्श के एंकल और स्टोइनिस के साइड में परेशानी है। इनकी जगह नाथन एलिस, डेनियल सैम्स और सीन एबॉट को शामिल किया गया है।

ऐसे में टिम डेविड दौरे से डेब्यू कर सकते हैं। स्टीव स्मिथ को नंबर-3 पर मौका मिल सकता है। मालूम हो कि डेविड वॉर्नर पहले ही परिवार के साथ समय बिताने के कारण दौरे से हट चुके हैं। उनका रिकॉर्ड टीम इंडिया के खिलाफ बेहतरीन है। बताते चले इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया टीम भारत से 3 टी20 मैच खेलेगी। इस सीरीज का पहला मैच 20 सितंबर को मोहाली स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके अलावा दूसरा मैच 23 सितंबर को नागपुर में, तीसरा मैच 25 सितंबर को हैदराबाद होगा। इसके बाद साउथ अफ्रीका भी टी20 सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी। ये दोनों सीरीज भारत के लिए काफी अहम है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम इस प्रकार है................

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, ऋषभ पंत, (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।

और पढ़ें..........

Asia Cup के बाद अनुष्का संग क्वालिटी टाइम बिता रहे विराट

calender
14 September 2022, 02:21 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो