भारतीय खिलाड़ियों ने मेडलों की लगाई झड़ी, रवि दहिया ने प्रतिद्वंदी को पटखनी दे फाइनल में बनाई जगह
भारतीय खिलाड़ियों ने कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडलों की झड़ी लगा दी है. आज उसी सिलसिले को जारी रखते हुए भारतीय एथलीट प्रियंका गोस्वामी ने 10,000 मीटर रेस वॉक में रजत पदक जीता है. जीत के बाद प्रियंका ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बहुत गर्व है कि मेरी वजह से राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया.
बर्मिघम। भारतीय खिलाड़ियों ने कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडलों की झड़ी लगा दी है. आज उसी सिलसिले को जारी रखते हुए भारतीय एथलीट प्रियंका गोस्वामी ने 10,000 मीटर रेस वॉक में रजत पदक जीता है. जीत के बाद प्रियंका ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बहुत गर्व है कि मेरी वजह से राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. मैं अपना पदक अपने 'लड्डू गोपाल' और अपने परिवार को समर्पित करती हूं, एशियाई खेल और ओलंपिक अगला मेरा अगला लक्ष्य है, मैं अगला पदक स्वर्ण जीतने की कोशिश करूंगा.
पीएम ने जीत की बधाई दी. ट्वीट कर लिखा "हमारी राष्ट्रीय दौड़ चैंपियन प्रियंका गोस्वामी को प्रतिष्ठित रजत पदक जीतने के लिए बधाई। इस पदक से, उन्होंने भारत में कई युवाओं को इस खेल को अपनाने के लिए प्रेरित किया है..."
भारत के पहलवान रवि कुमार दहिया हमेशा कि तरह एक बार फिर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. उन्होंने पाकिस्तान के असद अली को हराकर पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा फाइनल में प्रवेश कर लिया है और एक मेडल पर भी मुहर लगा दिया है. भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक कुल 28 मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की है जिसमें 9 गोल्ड 10 सिल्वर और 9 कंस्य प्राप्त किया है.