पिछले 14 सालों में घर पर 5वीं सीरीज हारी भारतीय टीम, देखिए पिछली 10 वनडे सीरीज के आंकड़े

ऑस्ट्रेलिया ने 2019 में भारत को उसी की जमीन पर पांच मैचों की सीरीज में 3-2 से हराया था। अब तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से जीता है। भारत ने घर में 2009 के बाद से पांचवीं वनडे सीरीज गंवाई है।

India ODI Series Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2-1 से अपने नाम कर ली है। तीसरे और निर्णायक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रन से शिकस्त दी। कंगारू टीम ने चार साल बाद भारतीय सरजमीं में कोई वनडे सीरीज जीती है। वहीं भारतीय टीम की पिछले 10 वनडे सीरीज में यह दूसरी हार है।

बता दें कि भारतीय टीम को उसी की जमीन पर ऑस्ट्रेलिया ने 2019 में पांच वनडे मैचों की सीरीज में 3-2 से हराया था और अब तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से करारी शिकस्त दी है। भारत घर में साल 2009 के बाद से पांचवीं वनडे सीरीज हारा है।

जिसमे से तीन बार ऑस्ट्रेलियाई टीम ने (साल 2009, 2019, 2023), दक्षिण अफ्रीका ने एक बार (साल 2015), एक बार पाकिस्तान ने (साल 2012-13) भारतीय टीम को घर में सीरीज हराई है। वहीं चेन्नई के स्टेडियम में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का शानदार रिकॉर्ड रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पिछले 6 वनडे मुकाबलों में यहां पर पांच में जीत दर्ज की है। साल 2017 में एक मुकाबला हारी है।

भारतीय टीम ने पिछली 10 सीरीज में दूसरी गंवाई -

गौरतलब है कि भारत साल 2018 से पिछली 10 वनडे सीरीज में यह दूसरी सीरीज हारा है और भारत ने आठ वनडे सीरीज में जीत दर्ज की है। साल 2018 में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज की टीम को चार मैचों की वनडे सीरीज में 3-1 से हराया था।

वहीं ऑस्ट्रेलिया ने साल 2019 में भारत को पांच मैचों की सीरीज में 3-2 से शिकस्त दी। भारत ने साल 2019 में ही वेस्टइंडीज को 2-1 से हराकर सीरीज जीती। साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया को तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से हराकर भारत ने पिछली हार का बदला लिया।

लगातार तीसरी सीरीज जीतने का सपना हुआ चूर -

भारत ने साल 2021 में इंग्लैंड को 2-1 से हराया। साल 2022 में भारत ने वेस्टइंडीज पर 3-0 से क्लीन स्वीप किया। वहीं साल 2022 में ही दक्षिण अफ्रीका को भारत ने 2-1 से हराया। भारत ने साल 2023 की शुरूआत में ही श्रीलंका का 3-0 से सूपड़ा साफ किया। इसके बाद भारत ने 2023 में ही घर में न्यूजीलैंड पर 3-0 से क्लीन स्वीप किया। हालांकि इस सीरीज में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने पटखनी दे दी और घर में लगातार तीसरी सीरीज जीतने के भारत के सपने को तोड़ दिया।

calender
23 March 2023, 02:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो