IND vs BAN: वनडे के बाद अब टेस्ट की बारी, 14 दिसंबर से शुरू होगी सीरीज

भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज खत्म हो गई है इस सीरीज को बांग्लादेश ने 2-1 से अपने नाम किया। वनडे सीरीज के बाद अब दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। जिसका पहला मैच 14 दिसंबर से शुरू होगा।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज खत्म हो गई है इस सीरीज को बांग्लादेश ने 2-1 से अपने नाम किया। वनडे सीरीज के बाद अब दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। जिसका पहला मैच 14 दिसंबर से शुरू होगा। वहीं सीरीज का दूसरा मैच 22 से 26 दिसंबर तक खेला जाएगा। बता दे, भारतीय टीम के लिए यह टेस्ट सीरीज काफी अहम है।

अगर भारतीय टीम इस सीरीज को 2-0 से जीत लेती है तो वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को और ज्यादा मजबूत कर लेगी। टेस्ट सीरीज के दोनों मैच सुबह 9:30 बजे से खेले जाएंगे। जबकि मैच के लिए टॉस सुबह 9 बजे होगा। बता दे, इससे पहले दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई। जिसका आखिरी और तीसरा मैच शनिवार को खेला गया।

इस मैच को भारतीय टीम ने एक बड़े अंतराल से जीता। इस मैच में भारतीय टीम के सलामी युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने काफी मेहफिल लूटी। इस मैच में ईशान ने अपने करियर का पहला दोहरा शतक थोका। इसके साथ ही वे वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए है। ईशान महज 130 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा किया था। वनडे के बाद अब टेस्ट की बारी है और भारतीय टीम टेस्ट सीरीज को जीतकर वनडे में मिली हार का बदला लेना चाहेगी।

टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया की मुश्किलें थोड़ी बढ़ गई है क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा चोट से अभी तक उभरे नही है जिसके बाद यह कहना काफी मुश्किल है कि टेस्ट सीरीज में वे वापसी कर पायेंगे या नहीं। वहीं टेस्ट सीरीज के लिए टीम में मोहम्मद शमी की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को टीम में शामिल किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें................

FIFA WC 2022: क्वार्टर फाइनल में क्या पुर्तगाल के साथ हुई बेईमानी, क्यों उठ रहा यह सवाल?

calender
11 December 2022, 01:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो