INDvsNZ 1st ODI Score: इंडिया ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए रखा 307 रन का लक्ष्य रखा
न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 307 रन का लक्ष्य रखा है।

INDvsNZ 1st ODI Score: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे की सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 307 रन का लक्ष्य रखा है।
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) November 25, 2022
A solid batting display from #TeamIndia! 💪 💪
8⃣0⃣ for @ShreyasIyer15
7⃣2⃣ for captain @SDhawan25
5⃣0⃣ for @ShubmanGill
Over to our bowlers now! 👍 👍
Scorecard 👉 https://t.co/jmCUSLdeFf #NZvIND pic.twitter.com/jp1k1EYqNL
भारत ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के 76 गेंदों में 80 रनों की पारी के साथ 50 ओवर में सात विकेट पर 306 रन बनाया। भारत की तरफ से कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 77 गेंदों में 72 रन और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 65 गेंदों में 50 रन बनाया।