IPL 2022: बैंगलोर ने कोलकाता को दी 3 विकेट से शिकस्त

आईपीएल 2022 सीजन-15 में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच को बैंगलोर ने 3 विकेट से जीतकर इस सीजन की पहली जीत दर्ज की है।

आईपीएल 2022 सीजन-15 में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच को बैंगलोर ने 3 विकेट से जीतकर इस सीजन की पहली जीत दर्ज की है। बता दे पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 128 रन बनाए और बैंगलोर के सामने जीत के लिए 129 रनों का लक्ष्य रखा।

कोलकाता की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा 25 रनों की पारी खेली। बैंगलोर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप 3.5 ओवर में 45 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए। KKR की ओर से टिम साउथी और उमेश ने अच्छी गेंदबाजी कर टीम को मैच में वापसी दिलाई।

साउथी ने 3 और उमेश ने 2 विकेट लिए। बेंगलुरु का टॉप ऑर्डर तो बिखर गया, पर मिडल ऑर्डर में शाहबाज और रदरफोर्ड ने 39 रन की साझेदारी कर स्कोर को 100 पार कराया। इसके बाद दिनेश कार्तिक और हर्षल पटेल ने टीम को जीत तक पहुंचा दिया।

Topics

calender
30 March 2022, 11:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो