IPL 2022 CSK vs PBKS: चेन्नई की हार पर सुनील गावस्कर ने कही बड़ी बात

रविवार को आईपीएल 2022 सीजन-15 में चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच को पंजाब किंग्स ने 54 रनों से जीत लिया। इस सीजन में चेन्नई की बेहद खराब शुरुआत रही है और टीम की यह लगातार तीसरी हार है।

रविवार को आईपीएल 2022 सीजन-15 में चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच को पंजाब किंग्स ने 54 रनों से जीत लिया। इस सीजन में चेन्नई की बेहद खराब शुरुआत रही है और टीम की यह लगातार तीसरी हार है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में 181 रन बनाए। जिसके जवाब में चेन्नई की टीम 126 रन ही बना सकी।

चेन्नई की इस हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने धोनी को लेकर कहा, इस मैच में चेन्नई का युवा ऑलराउंडर 181 रनों के असफल लक्ष्य का पीछा कर रहा था तब एमएस धोनी, शिवम दुबे के साथ आगे बढ़ने में सक्षम नहीं थे। हालांकि शिवम दूबे और एमएस धोनी ने टीम को स्थिर करने के लिए 62 रनों की साझेदारी की।

शिवम ने 3 छक्कों और 6 चौकों के साथ 30 गेंदो में 57 रनों की पारी खेली। आगे गावस्कर ने कहा, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को भी कठिन लक्ष्य का पीछा करने में मुश्किल होती है। धोनी बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे लेकिन उन्होंने दुबे के साथ अपने स्टैंड के दौरान स्ट्राइक को आगे बढ़ाया। इस मैच में धोनी ने 28 गेंदों पर 23 रनों की पारी खेली। धोनी राहुल चाहर के ओवर में लेग पर कैच आउट हुए।

calender
04 April 2022, 01:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो