IPL 2022 CSK vs RCB: दुबे, उथप्पा और तीक्षणा ने चेन्नई को दिलाई आरसीबी पर जीत

शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा की आक्रामक पारियों के बाद महीश तीक्षणा की उम्दा गेंदबाजी की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में पहली जीत दर्ज करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 23 रन से हराया ।

(भाषा) शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा की आक्रामक पारियों के बाद महीश तीक्षणा की उम्दा गेंदबाजी की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में पहली जीत दर्ज करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 23 रन से हराया । पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई चेन्नई के लिये उथप्पा ने 50 गेंद में 88 और दुबे ने 46 गेंद में 95 रन बनाये जिसकी मदद से टीम ने चार विकेट पर 216 रन का पहाड़ खड़ा किया ।

दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 74 गेंद में 165 रन की साझेदारी की जो इस सत्र की सर्वोच्च साझेदारी है । इससे पहले अपने 200वें आईपीएल मैच में चेन्नई ने दो विकेट 36 रन पर गंवा दिये थे । जवाब में आरसीबी 20 ओवर में नौ विकेट पर 193 रन ही बना सकी । चेन्नई के लिये तीक्षणा ने चार ओवर में 33 रन देकर चार और कप्तान रविंद्र जडेजा ने चार ओवर में 39 रन देकर तीन विकेट लिये । आरसीबी के बल्लेबाजों खासकर विराट कोहली ने फिर निराश किया जो एक ही रन बना सके ।

कप्तान फाफ डु प्लेसी (आठ) और सलामी बल्लेबाज अनुज रावत (12) भी सस्ते में आउट हो गए । ग्लेन मैक्सवेल (26) अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके ।शाहबाज अहमद ने 27 गेंद में 41 और सुयश प्रभुदेसाई ने 18 गेंद में 34 रन बनाये जबकि दिनेश कार्तिक ने 14 गेंद में 34 रन का योगदान दिया लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके ।

Topics

calender
13 April 2022, 12:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो